---Advertisement---

पंजाब नेशनल बैंक कंचनपुर शाखा मैनेजर की तानाशाही से उपभोक्ताओं में आक्रोश

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230314 193714

शाखा प्रबंधक का तत्काल स्थांतरण की मांग? नहीं तो पत्रकार संघ करेगा आन्दोलन।

उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण करने की जगह बैंक शाखा प्रबंधक अपने पद का दुरुपयोग कर उपभोक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कार्य नहीं होगा कह कर धमकाया जाता है। मामला घरघोड़ा के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं पत्रकार संघ अध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार कर कार्य नहीं करने का हाल ही मामला है, जिसमें चेक पर साइन मिलाप नहीं होना कह कर हमेशा लेन देन में अनुसूचित व्यवहार करने की शिकायत होती थी। जबकि वहीं चेक रायकेरा ब्रांच में क्लियरेंस हो कर आहरण हो जाती है। उपभोक्ता ने बताया कि वर्तमान में अधिकांश लेन देन सरकार के आदेश अनुसार आनलाइन या चेक के माध्यम से हो रही है, जिसके परिपालन में हम व्यापार करने वाले लोग चेक के माध्यम से लेन देन कर रहे हैं। जबकि मेरा खाता पंजाब बैंक के कंचनपुर शाखा में वर्षों से यहां पुर्व के मैनेजर द्वारा हमेशा चेक क्लियर कर पैसा खाते में या नगद राशि दे दिया करते थे, जबसे वर्तमान मैनेजर का घरघोड़ा कंचनपुर शाखा में पदस्थापना हुआ है वह अपने पद के अहंकार में कोई ना कोई बहाना बनाकर उपभोक्ताओं को परेशान करते रहते हैं। यहां बहुत से सारे लोगों के साथ शाखा प्रबंधक का कहा सुनी हुई है, शाखा प्रबंधक द्वारा बार बार परेशान करने का कारण सिर्फ पैसा कमाना है हर कार्य में कमिशन खोरी करते हैं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अंचलों के किसानों के मुआवजे राशि को रोक कर परेशान किया जाता है थक-हार कर दलाल के चुंगल में फंसकर किसान कमिशन देकर अपना पैसा बैंक से निकाल पाता है, इस तरह के विभिन्न शिकायत मिलने पर आज सभी पत्रकार हकीकत जानने बैंक पहुंचे, बैंक मैनेजर द्वारा पत्रकारों से बात करने से साफ मना कर दिया, चेक पर हमेशा हस्ताक्षर विवाद के मामले पर उपभोक्ता द्वारा पुछे गये सवाल मैनेजर साहब मेरे हर चेक पर आप विवाद करते हो, आज तक कोई चेक फेल नहीं हुआ जिस चेक को आप लेने को मना कर देते हो वही चेक अन्य शाखा में कैसे पास हो जाता है, यह चेक आपके शाखा के खाता धारक ने जारी किया है, आप उससे बात कर चेक क्लियर कर सकते हैं पर आपको हर कार्य में पैसा चाहिए। बैंक मैनेजर पर यह आरोप भी लगाया जा रहा है वह बिना पुर्ण रूप के जांच के बिना पैसे वालों को कमिशन पर लोन पास कर दे रहा है ? पत्रकारों के किसी भी तरह के सवालों से बचते हुए बैंक मैनेजर द्वारा यह कहा गया कि मैं कुछ नहीं बोलुंगा चाहे साथ चलो थाना जो करना है कर लो, जब कोई अधिकार पत्रकारों से बिना डर के इस तरह का व्यवहार कर रहा है तो गांव के भोले भाले अशिक्षित ग्रामीणों के व्यवहार कैसा होता होगा यह कल्पना कर सकते हैं। इस खराब व्यवहार से नाराज़ होकर पत्रकार संघ द्वारा अनुविभागीय अधिकारी घरघोड़ा व थाना प्रभारी घरघोड़ा को मिलने पहुंचे परन्तु आज एसडीएम की आवश्यक बैठक होने व थाना प्रभारी का आकास्मिक विवेचना पर रहने पर मिलना नहीं हो पाया इस विषय पर पत्रकार संघ अगले दिवस अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही गई है, और इस तरह के व्यवहार वाले भ्रष्ट शाखा प्रबंधक के उपर कार्रवाई कर अन्य जगह स्थांतरित करने की मांग करने की योजना बनाई है, आज पत्रकार संघ के वरिष्ठ पत्रकार श्याम भोजवानी बबलू मोटवानी, संदीप सिंह, जयंत शर्मा, रूपेन्द्र गोयल, जय कंसल, सोनू सिदार, गौरव गोपाल, व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में बैंक प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग किया है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment