पंचायत सरपँच पर उप सरपंच ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप , विभिन्न मदों से फर्जी आहरण का लगाया आरोप !!

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEhByGK7WrcT1j 5OWE DhMaDFMnk4A55INxqIqGn6lt 9g6twJyC49cC nfEAbpJUbD5eHdj9HxwZo9rg876cJfUsljM201 caIh9Ay SFz9ZDJ3Zqf EOZ5 gAeK e6q1aF17RtDOJUXgyfLn Ws9afEQL65IvMNwPJwcjwib39btNSOfFQBG3a0Jaw=w400 h180

AVvXsEharGFizW2MjEC Xn5ubIbp18ld3JqUE2x9AS8vl9qYyEAZWedQUEtzHS803 s2g49iwMdr MM4oC3 wpVQ aWMIGHk 6CK93RtRgt3iy6Kv4VUKqUtXYfGdcZuSonVBPzPNjNu6sJ98S mRVNAsRA kth2B QJpMSQMMWWFPgieBDa7O5O9IG0CpWmg=w400 h180

चंद्र शेखर जायसवाल की रिपोर्ट :

लैलूंगा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत घियारमुड़ा के उप सरपंच ने सरपंच पर आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत में वर्तमान में एक भी निर्माण कार्य नही हुआ है और मनमाने तरीके से मूलभत सहित 14 वे वित्त राशि को लगभग 9 लाख रुपये निकाल कर गबन किया गया है जबकि सरपँच बनने के बाद मात्र तीन बार ही ग्राम सभा की बैठक हुई है और आज दिनांक तक बैठक नही किया गया है न पंच उपसरपंच को कोई जानकारी दिया जाता कहाँ से क्या समान लाया जा रहा है कितने रुपयो को किस कार्य के लिए निकाला जा रहा है प्रस्ताव कब कब पास होता है विषय मे जानकारी नही दिया जाता केश बुक में जिन लोगो को राशि भुगतान किया गया है उनसे किसी प्रकार का समान नही लिया गया है वही जबकि कई ऐसे नाम है जिनके नाम से भुगतान बताया गया है वह पंचायत में सफ्लाई करने वाला कोई समान न कार्य करते है वही वर्तमान में अभी तक हमारे जानकारी में एक भी निर्माण कार्य नही किया गया , बोर खनन का कार्य भी नही हुआ है पूरी तरह फर्जीवाड़ा हुआ है जल्द ही जिला पंचायत व कलेक्टर महोदय से शिकायत किया जायेगा यह सारा खेल पूर्व सचिव पंचराम पटेल के साथ मिलकर किया गया है सरपंच की मनमानी को लेकर उपसरपंच सहित कुछ पंच नराज चल रहे है ग्राम पंचायत घियारमुड़ा सबसे पिछड़ा पँचायत है वहां लम्बे समय से मूलभूत सुविधाएं सहित शौचालय निर्माण में भी जमकर भरष्टाचार किया गया है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही होते नजर नही आ रहा है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment