पहले पंचायत से निलंबन , रिकवरी बकाया अब पुनः उसी पंचायत का प्रभार सौंपा ….. क्या कहते है जिला पंचायत सीईओ मिश्रा
जिम्मेदार अधिकारी सोए कुम्भकर्णी नींद में या देख के अनदेखा करने की मजबूरी ?
ग्राम पंचायत छोटेगुमड़ा के सचिव व कुडुमकेला में रहे पूर्व सचिव गोपाल सिंह ठाकुर जिस पर कुडुमकेला पंचायत में रहते हुए पंचायत में आर्थिक अनियमितता को लेकर निलंबित किया गया था । आपको बता दे कि जिला पंचायत रायगढ़ के आदेश क्र 15 /2016 दिनाँक 1/4/16 को जारी आदेश अनुसार गोपाल सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत कुडुमकेला के वर्ष 2010-11वर्ष 2014-15 का अभिलेख निरीक्षण हेतु जाँच दल को उपलब्ध नहीं कराने तथा अभिलेख के संबंध में कार्यलय को गलत जानकारी देने , विभिन्न मदों से प्राप्त राशि की जानकारी पंचों को नही देने , आय ब्यय का ग्राम सभा मे अनुमोदन नही करने जैसे अन्य आरोपों के तहत कार्यवाही करते हुए सचिव गोपाल सिंह ठाकुर को निलंबित किया गया है । वही जिला पंचायत को अन्ध में रख जनपद पंचायत सीइओ ने जिला पंचायत के अपने आदेश के विपरीत दूसरा आदेश जारी करना सवाल खड़े करता है
रिकवरी बकाया
वही दूसरी तरफ गोपाल सिंह ठाकुर के कार्यकाल में अनुविभागीय अधिकारी कार्यलय से प्राप्त जानकारी अनुसार जारी आदेश के तहत वर्ष 2016-17 में कुडुमकेला में रहते हुए सरपंच सचिव गोपाल सिंह ठाकुर पर 2021 अक्टूबर की स्थितियों में 3 लाख रुपये मुख्यमंत्री शसक्तीकरण सीसी रोड , 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री शसक्तीकरण कन्या प्रा शाला 208675 रुपये 14 वित्तीय पेयजल शौचलय निर्माण का कुल 5 लाख 58 हजार 675 रुपये रिकवरी बकाया है।
सचिव ने पोरड़ा में किया शौचलय में भ्रष्टाचार
ग्राम पंचायत पोरडा में रहते हुए शौचलय निर्माण के नाम पर पैसे आहरण किया गया और नही बनाया गया जमकर भ्रष्टाचार किया गया है जिसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत दर्ज कराया गया है।
सचिव गोपाल सिंह ठाकुर हमेशा भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में रहते है छोटे गुमड़ा में सचिव पद पर रहे छोटे गुमड़ा पंचायत में मूल पद पर कार्यरत है उस पंचायत को अतिरिक्त प्रभार कर देना समझ से परे है बड़े राजनीतिक रसूख रखने का हवाला देने वाले चाहते सचिव गोपाल के लिए कुडुमकेला का आदेश जारी करना व अन्य सचिवों को परेशान करने करने की मंशा जाहिर होती है । या ये कहे सचिव गोपाल सिंह के रसूख के आगे क्या अधिकारी नतमस्तक हो गए है
जनपद में अंधा बांटे रेवड़ी लूट लूट के खा वाली मुहावरे को चरितार्थ किया जा रहा है –
जनपद पंचायत सीईओ के द्वारा पूर्व में भेंगारी के साथ कया पंचायत के अतिरिक्त प्रभार वाले तत्कालीन सचिव को भी संरक्षण दिया गया था बचाने के लिए स्वंय के जाँच आदेश का परिपालन भी नही कराया गया है । परन्तु जिला पंचायत सीईओ अभिनव मिश्रा ने स्वंय संज्ञान में मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सचिव श्याम लाल को निलंबित करते हुए अन्य ब्लाक खरसिया में अटेच कर दिया गया है उसी प्रकार वर्तमान समय पर कुडुमकेला में रिकवरी के साथ विभागीय जांच चलने वाले सचिव गोपाल सिंह को सचिव बनाते हुए साथ ही छोटे गुमड़ा अतिरिक्त प्रभार देना किस तरह से जनता को लूटने की मंशा दिखाता है
अब देखना होगा जिला प्रशासन जिला पंचायत इस खबर को लेकर लोक हित में देखते हुए केशव पटेल के कुडुमकेला के अन्य सचिवों के स्थानांतरण आदेश के लिए नया आदेश जारी करती है या हांथी के दांत खाने के और चबाने के और साबित होती है।
इस मामले को संज्ञान में लिया गया है जाँच कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी
– अबिनाश मिश्रा सीईओ जिला पंचायत रायगढ़