लैलूंगा–छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतो में जनहित हेतु विकास कार्यों का जमीनी स्तर पर बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जा रहा है परंतु विकासखंड लैलूंगा अंतर्गत कई ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव के मनमाने रवैये की बदौलत कांग्रेस सरकार की साख में बट्टा लग रहा है। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत केशला की बात करें तो गांव के जनप्रतिनिधियों ने पंचायत सचिव मदन मोहन के खिलाफ गबन का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है, बता दे कि गांव के उप सरपंच गोपीनाथ भोय सहित कई पंचों ने सचिव मदन बेहरा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग की है। गांव के उपसरपंच गोपीनाथ भोय ने बताया कि सचिव मदन मोहन बेहरा द्वारा 15वें वित्त योजना के अंतर्गत 8 लाख की राशि का गबन कर आहरण किया गया है जिसमें प्राथमिक शाला मरम्मत ,पंचायत भवन मरम्मत, सामुदायिक भवन मरम्मत, फर्नीचर एवं अन्य सामग्री क्रय के नाम भारी फर्जीवाड़ा किया गया है साथ ही पंचायत के आय व्यय की जानकारी मांगने पर टालमटोल किया जाता है एवं फर्जी प्रस्ताव बनाकर राशि आहरण किया जाता है। आक्रोशित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि आए दिन सचिव ग्राम पंचायत के आवश्यक कार्यों के समय नदारद रहता है जो की गंभीर अनियमितता का विषय है।
ग्राम पंचायत केशला में लंबे समय से विवादों के घेरे में रहे सचिव मदन बेहरा के खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर सहित विभिन्न अधिकारियों से पूर्व भी शिकायत की है परंतु प्रशासन की मेहरबानी और राजनितिक रसूख के कारण अब तक मामले में किसी प्रकार की जांच नहीं की गई है और ना ही कार्रवाई हेतु पहल किया गया है। आने वाले चंद महीने में चुनाव है अब देखना होगा कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण की मांग के अनुरूप कार्यवाही होगी या फिर जनता के हक पर डाका डालने वालों पर प्रशासन मेहरबान होगी।
पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा….”भ्रष्ट सचिव मदन मोहन बेहरा पर हो त्वरित कार्यवाही”
Updated on: