दुष्कर्म आरोपी को भेजा गया रिमांड पर , एएसपी व एसडीओपी धरमजयगढ़ की मॉनिटरिंग में जल्द मामले का चालान पेश करेगी धरमजयगढ़ पुलिस
दिनांक 19/07/2021 के शाम थाना धरमजयगढ़ अन्तर्गत नाबालिग से दुष्कर्म की रिपोर्ट पीडिता की मां द्वारा थाना धरमजयगढ़ आकर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अंजना केरकेट्टा को बताई । अबोध बालिका से दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए टीआई धरमजयगढ़ द्वारा तत्काल एसपी, एडिशनल एसपी एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ को अवगत कराई, जिनसे प्राप्त निर्देशों पर टीआई धरमजयगढ़ थाने के उप निरीक्षक प्रवीण मिंज व स्टाफ के हमराह आरोपी विश्वनाथ प्रताप (31 वर्ष) निवासी धरमजयगढ़ की पतासाजी कर उसे हिरासत में लेकर थाना लाई
पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा द्वारा आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाने हेतु पुलिस अनुविभाग अधिकारी धरमजयगढ़ एएसपी सुशील नायक को निर्देशित किया गया है, जिनके नेतृत्व में वहशी आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में धरमजयगढ़ पुलिस जुट गई है । आरोपी को आज दुष्कर्म, पास्को एक्ट के अपराध में गिरफ्तार कर किया गया है
जानकारी के अनुसार पीड़िता की मां बताई कि दिनांक 19/07/2021 के शाम करीबन 05.30 बजे बच्ची पडोस में किराये मकान में रहने वाले विश्व प्रताप मुरूम पड़ोसी के घर टीवी देखने गई थी । शाम करीबन 06:00 बजे बच्ची रोते हुए घर आई और उसकी मां को नहलाने की जिद करने लगी । बच्ची की दशा देखकर उसकी मां पूछताछ की तो बच्ची वहशी आरोपी विश्व प्रताप मुरूम के करतूत को बताई । घटना की जानकारी होने पर पीडिता की मां आरोपी को विश्व प्रताप मुरूम को गुस्से से चिल्लाई तो वह भाग गया। घटना के संबंध में आरोपी पर थाना धर्मजयगढ़ में अप.क्र. 168/2021 धारा 376 AB भादवि 4, 6 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी *विश्व प्रताप मुरूम उम्र 31 वर्ष निवासी धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है