लापता बालिका के मामले में रायगढ़ की केडार पुलिस की त्वरित कार्यवाही
गुम बालिका की पतासाजी कर 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाले
पास्को एक्ट की धाराओं में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर
थाना केडार आकर रिपोर्टकर्ता द्वारा उसकी नाबालिग पोती को युवक द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने आया । रिपोर्टकर्ता बताया कि बालिका के माता-पिता बाहर कमाने खाने गए हैं । बालिका उसके देखरेख में हैं, आज सुबह से बालिका घर पर नहीं है । रिपोर्टकर्ता द्वारा ग्राम ठेंगाकोट के शिवम दास महंत के ऊपर बालिका को बहला-फुसलाकर ले जाने की शंका व्यक्त किया गया, रिपोर्टकर्ता के रिपोर्ट पर थाना प्रभारी केडार उपनिरीक्षक झामलाल मार्को द्वारा संदेही शिवम मानिकपुरी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 05/2022 धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर अपने स्टाफ को बालिका एवं संदेही की पतासाजी में लगाया गया । थाना प्रभारी द्वारा बालिका के वारिसानो से संदेही एवं आरोपी के होने के संभावित स्थानों पर पुलिस टीमें भेजी गई । पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा आज सुबह से थाना क्षेत्र एवं सारंगढ़, सरसीवा आसपास के कई स्थानों में दबिश दिया गया। थाना सरसीवा क्षेत्र में संदेही के होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम दबिश देकर आरोपी शिवम दास मानिकपुरी पिता सहनु दास मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी थाना केडार के कब्जे से बालिका को दस्तयाब कर थाना लाया गया है । बालिका के कथन पर प्रकरण में धारा 366, 376, भादवि 4,6 पास्को एक्ट जोड़ी गई । वहीं आरोपी शिवम दास मानिकपुरी की गिरफ्तारी की शेष कार्यवाही पूर्ण कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।