---Advertisement---

नाबालिक के साथ बलपूर्वक संबंध बनाने वाले को घरघोड़ा न्यायालय ने सुनाई उम्र कैद की सजा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20211005 WA0022

घरघोड़ा – अपर जिला सत्र न्यायाधीश श्रीमान अच्छेलाल काछी के अदालत ने नाबालिग पीड़िता को बहला-फुसलाकर ले जाने तथा उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी कृष्णा नाग को पास्को एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धारा 376 में दोषी पाते हुए अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है!

IMG 20230223 183246


मामला थाना तमनार के अपराध क्रमांक 407 /2020 में पीड़ित के पिता द्वारा थाने में इस बात की सूचना दी गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री पीड़िता दिनांक 20 11 2020 को गुम हो गई थी, प्रार्थी की सूचना पर अपराध पंजीकृत कर थाना प्रभारी तमनार के द्वारा विवेचना प्रारंभ की गई दिनांक 20 नवंबर 22 को पीड़ित के अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया था। पीड़िता के द्वारा अपने न्यायालय कथन में यह बताया गया था कि अभियुक्त कृष्णा नाग उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया था थाना प्रभारी द्वारा विवेचना पूर्ण कर न्यायालय श्रीमान अपर जिला सत्र न्यायालय घरघोड़ा के समक्ष धारा 363, 366, 376, भारतीय दंड संहिता विरुद्ध एवं पास्को एक्ट की धारा 6 के तहत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया था मामले में अपर जिला सत्र न्यायालय घरघोड़ा में प्रकरण में सुनवाई पश्चात प्रकरण में अभियुक्त कृष्णा नाग के विरुद्ध धारा 363 366 (2) (N) भा०द० वि० एवं धारा 6 पास्को एक्ट के तहत दोष सिद्ध पाकर आजीवन कारावास जिसका अभिप्राय उसके शेष प्राकृत जीवन के लिये अर्थात अंतिम सांस तक की सजा एवं 2000 के अर्थदंड से दंडित किया गया है। प्रकरण में अभियोजन की ओर से अपर लोक अभियोजक राजेश सिंह ठाकुर ने पैरवी की।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment