नाबार्ड में पौधे देने के नाम पर मोटे रकम की ठगी करने वाले 2 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे , ओडिशा से हुए गिरफ्तार …

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
R.O. No. 13098/21
IMG 20210827 WA0044

प्रार्थीया ने थाना कुनकुरी में  रिपोर्ट दर्ज कराई कि अमित कुमार मिश्रा एवं उदयनाथ होता खारिझारिया स्कूल में दिनांक 19/3 /2018 को आये और नाबार्ड की ओर से फूल फलदार वृक्ष एवं अन्य पौधे लगवाने हेतु सूची मांग कर पौधा लगाने के लिए कहा गया एवं पौधों पर पानी देने के लिए बोरिंग कराने के नाम पर 390 रु का चेक देने से  ₹27000 प्रार्थीया को मिलेगा बताए

R.O. No. 13098/21

 जिस पर प्रार्थीया लालच में आकर  ₹390 का चेक काट कर उदयनाथ होता है एवं अमित कुमार मिश्रा को दे दी  दिनांक 22/3/2018 को प्रार्थीया के खाते से ₹100390 सुचित्रा राउत  के  नाम से काट लिया गया यह जानकारी मिलने पर प्रार्थिया   थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई एवं दौरान विवेचना के आरोपी की पतासाजी पर उक्त सुचित्रा रावत के खाता की जानकारी निकाली गई जो खाता नवी मुंबई का होना पाया गया तत्कालीन थाना प्रभारी विशाल कुजूर के द्वारा टीम रवाना कर सुचित्रा राउत के खाता के पता पर जाकर पता तलाश किया गया जहां पर से पता चला कि सुचित्रा रावत का स्थायी निवास पारादीप ओडिशा में है  व अभी वही रहती है एक दूसरी टीम को उड़ीसा भेजा गया जहां पर सुचित्रा राउत से पूछताछ किया जो पूछताछ करने पर पता चला कि उसका दूर का जीजा श्रीकांत मलिक है जो पिछले 6 महीने से सूचित्रा राउत के एटीएम को दोस्त से पैसा मांगना है कहकर अपने पास रखा है व एटीएम से निकासी श्रीकांत मलिक के द्वारा किया जा रहा है जिस पर श्रीकांत मलिक का पता तलाश किया गया परंतु श्रीकांत मलिक को पोलिसी के आने की भनक लगने पर अपने सकुनत से फरार हो गया लगातार दो बार उड़ीसा टीम भेजने के पश्चात भी श्रीकांत मलिक को अभिरक्षा में नहीं लिया जा सका पुलिस अधीक्षक महोदय जसपुर के निर्देशानुसार पुनः  टीम गठित कर थाना प्रभारी  फरसाबहार के साथ उड़ीसा टीम रवाना किया गया एवं श्रीकांत मलिक उर्फ  गोलाप मलिक उर्फ उदय नाथ होता को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो अपने साथी उल्लास लेईका  उर्फ अमित मिश्रा निवासी एरसमा थाना जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा के साथ मिलकर अपराध करना बताया  कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के पास पहचान कार्रवाई की गई जो प्रार्थीया के  द्वाराअमित कुमार मिश्रा एवं उदय नाथ होता को श्रीकांत मलिक एवं उल्लास लेईका के रूप में पहचान की, आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर श्रीकांत मलिक उर्फ गोलपा उर्फ  उदयनाथ होता उम्र 37 वर्ष निवासी सोनपुर थाना एरसामा जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा व उल्लास लेईका उर्फ अमित मिश्रा उम्र 41 वर्ष ग्राम एरसमा थाना  एरसमा जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 27 /8/2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कुनकुरी उ. नि. भास्कर शर्मा , थाना प्रभारी फरसाबहार प्रदीप सिदार,  आरक्षक प्रमोद रौतिया , नीरज तिर्की , अलिका पैकरा सायबर सेल सउनि नसीरुद्दीन अंसारी , अनिल सिंह , सोनसाय भगत  

 की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



R.O. No. 13098/21
R.O. No. 13098/21

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment