
रायगढ़ जिले में हाथी और मानव का द्वंद लगातार जारी है बीते कुछ दिनों में हाथियो के एक के बाद एक सड़ी गली अवस्था में लाश मिलने के बाद बीती रात रायगढ़ वनमण्डल के घरघोड़ा रेंज में एक खिलाड़ी को जंगली हाथी ने मार दिया जिससे खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई है।आपको बता दे की घरघोड़ा रेंज का यह मामला है जहां टेंडा नवापारा से कबड्डी खेलकर घर जा रहे नगोई निवासी एक युवक को चारमार के पास जंगल में हाथी के हमले से मौत हो गई है।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई है लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी अभी खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर नहीं पहुंचे है।जबकि यह हादसा बीती रात तकरीबन 11 बजे के आसपास की है। ऐसे में विभाग को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

क्रमशः अपडेट दिया जाएगा













