डेस्क खबर खुलेआम दीपक गुप्ता
पेंड्रा को नशामुक्त बनाने पेंड्रा पुलिस की मुहिम जारी है जिसे जागरुक नगरवासियों का पूरा साथ भी मिल रहा है। पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी और उनकी टीम पेंड्रा के अलग अलग क्षेत्रों में शराब बनाने, बेचने और पीने वालों को समझाइश देने निकली। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बनाने और उसकी बिक्री करने वाले लोगों को इस कार्य को बंद करने समझाइस देते हुए आगे कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी। थाना प्रभारी ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि नशे से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही परिवार भी टूटता है। आज नशे के कारण शहर ही नहीं गांव में भी अपराध बढ़ रहे हैं।
थाना प्रभारी ने सभी से शराब, जुआ, गांजा जैसी बुरी आदतों को छोडऩे का आव्हान किया। इस दौरान आबकारी उपनिरीक्षक कोमल सिदार, एएसआई राजेंद्र सिंह सहित पेंड्रा पुलिस की टीम मौजूद थी