नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230101 224948

बगबुड़ा ने बाजी मारी वही कुरु उप विजेता रहा

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष्य में घरघोडा के ग्राम डंगनीनारा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आयोजन में कुल 40 टीमों ने भाग लिया था जिसमें फायनल मैच कुरु और बगबुडवा के बीच रोमांचक मुकाबले में बिजेता बगबुडवा रहा और वही उपविजेता कुरु रहा । आयोजन के मुख्‍यअतिथि बीडीसी प्रतिनिधि उमाशंकर राठिया बीडीसी प्रतिनिधि रिखीराम पटेल सरपंच प्रतिनिधि संतोष राठिया , जयराम राठिया जयराम गुप्‍ता सुभाष गुप्‍ता और श्‍याम कुमार गुरुजी रहे ।

IMG 20230101 224933

विजेता टीम को 9 हजार रुपये नगद व उप विजेता टीम को 6 हजार रुपये तीसरे और चौथे स्थान प्राप्त करने वालों को 4 और 2 हजार रुपये इनाम दिया गया। शरीरिक स्फुर्ती के साथ ग्रामीणों का मनपसंद कबड्डी का खेल 29 तारीख से 31 चला । कबड्डी प्रतियोगिता का आनंद उठाने दूर दूर से सैकड़ों के लोग देखने आते है और खिलाड़ियों का हर्षवर्धन करते है । बीडीसी प्रतिनिधि उमाशंकर राठिया सरपंच प्रतिनिधि संतोष राठिया ने ग्राम वासियो व खिलाड़ियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment