समिति के दो सदस्यों द्वारा मारपीट का मामला सामने आ रहा है।
रायगढ़,घरघोड़ा। घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नवापारा टेंडा मे आयोजित लक्ष्मी पूजन के उपलक्ष्य में मेला के आयोजन किया गया, जो बड़ी हि धूमधाम से चल रहा था,उसी दौरान अचानक मेले में हाव – हल्ला की आवाज सुनाई दी,,, की किसी एक युवक को शीशे की बोतल से सिर में मार दिए है, जिसकी सूचना मौजूदा मीडिया को मिलने पर तत्काल पीड़ित युवक के पास जाकर पूछताछ करने पर यही समिति के दो युवक द्वारा यह घटना को अंजाम दिया गया है। जिनके नाम रामजी स्वर्णकार निवासी नवापारा टेंडा एवं उसके बड़े भाई महेंद्र स्वर्णकार निवासी नवापारा टेंडा का बताया गया। पीड़ित युवक को पेट्रोलिंग पुलिस गाड़ी मे ले जाया गया। जिसकी मुलायजा कर आगे की कार्रवाई घरघोड़ा थाना द्वारा की जाएगी।