नवापारा टेंडा :-धान खरीदी केंद्र में छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पीएल पुनिया , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम , संगठन महामंत्री प्रभारी श्री चंद्रशेखर शुक्ला, रवि घोष ,छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के नवनियुक्त रामविलास साहू प्रदेश अध्यक्ष, किसान कांग्रेस के संयोजक श्री लाल बहादुर चंद्रवंशी के निर्देश अनुसार रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अरुण मालाकार के तत्वधान में ,आज प्रथम धान खरीदी का शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री घनश्याम गुप्ता के मौजूदगी और रायगढ़ जिले में किसान सहायता समिति सदस्य और उनके मौजूदगी में मंडी प्रबंधक के द्वारा धान खरीदी का शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर किसान सहायता समिति से मुरलीधर गुप्ता , प्रदीप चौहान , बोध राम गुप्ता, उमाशंकर राठिया, रिखी राम पटेल, संतोष सिदार जी, श्री महेश राम राठिया जी ,श्री मालिक राम राठिया, संतोष बीसी , साहस राम चौहान, राम जी स्वर्णकार छोटू गुप्ता,एवं मंडी प्रबंधक मनोज गुप्ता और उनके साथ कार्यरत कर्मचारी गण की उपस्थिति में प्रथम धान खरीदी का शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर धान खरीदी केंद्र किसान कांग्रेस के द्वारा गठित किसान सहायता समिति का विचार श्री मुरलीधर गुप्ता के द्वारा समस्त किसानों को किसान हित में कांग्रेस सरकार के द्वारा किसान हित में लिए गए निर्णय के बारे में बताया एवं वर्तमान में ₹18 बारदाना का मूल्य ₹25 दिया गया उसके बारे में विस्तार से बताएं और किसानों को किसी भी तरह का कोई समस्या हो तो तत्काल किसान निगरानी सहायता समिति को अवगत कराएं यह आश्वासन दिया गया एवं धान खरीदी केंद्र मैं किसानों के लिए उचित पेयजल की व्यवस्था ,शौचालय व्यवस्था, धान केंद्रों में धान विक्रय हेतु आए किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, सभी चीजों का जायजा लिया गया जय जवान, जय किसान ,जय जय कांग्रेस, जय छत्तीसगढ़ , उद्घोष के बाद कार्यक्रम को विराम दिया गया ..
नवापारा टेंडा प्रथम धान खरीदी का शुभारंभ किया
Khabar Khule Aam Desk
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।
Related Posts
Add A Comment