घरघोड़ा के ग्राम पंचायत नवागढ़ में ठाकुर परिवार द्वारा 22 जनवरी से 28 जनवरी तक शिव महापुराण का आयोजन किया गया। ब्यास पीठ पंडित आशीष जी महाराज देवरी शिवरीनारायण वाले के मुखारबिंद से शिव महापुराण का अमृतपान कराया गया , सुनने के लिए दूर दूर से हजारों की संख्या में आये शिव भक्तों ने शिव की भक्ति में लीन होकर शिव महापुराण का श्रवण कर पुण्य के भागीदार बने।
6 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में शिव के गानों से पूरा गांव शिवमय हो गया था ठाकुर परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बाहर से आने वाले भक्तों के लिए जल पान , महिला पुरुषों के अलग अलग बैठने की समुचित व्यवस्था की जा रही थी । शिव महापुराण के अंतिम दिन हवन यज्ञ किया गया ततपश्चात भक्तों को भण्डारा लगाकर प्रसाद वितरण किया गया । नवागढ़ ठाकुर परिवार के आयोजन की सभी प्रशंसा करते हुए दिखे।