---Advertisement---

नवविवाहित पत्नी की चरित्र शंका पर पति तकिए से दबाकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार , आरोपी को रिमांड पर भेजा , तमनार थाना के चिर्रामुड़ा की घटना

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20220506 071533

तमनार पुलिस द्वारा नवविवाहिता के संदिग्ध मौत के मामले में जांच कर सच सामने लाया गया है । आरोपी मृतिका का पति हत्या को दुर्घटना का स्वरूप देने अपने ससुराल व पुलिस के पास उसकी पत्नी के बाथरूम जाते वक्त गिर जाना बताया  था । मर्ग जांच दौरान मृतिका के मायकेवाले मौत पर संदेह व्यक्त किया गया था, पुलिस शॉट पी.एम. लेकर संदेही मृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में घटना का खुलासा हुआ । आरोपी द्वारा चरित्रशंका को लेकर तकिये को मुंह को दबाकर हत्या करना कबूल किया है ।

घटना के संबंध में मृतिका के पिता विष्णू प्रसाद बेहरा पिता धर्नुजय बेहरा 58 वर्ष निवासी ढाप थाना लैलूंगा द्वारा थाना तमनार में दिनांक 29.04.2022 को मर्ग इंटिमेशन दर्ज कराया कि इसकी लडकी खुशबू बेहरा  (उम्र  22 वर्ष) की शादी सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार 04/02/2022 को अनिल बेहरा निवासी ग्राम चिर्रामुडा थाना तमनार से हुआ था । शादी में सामर्थ के अनुसार मोटर सायकल, फ्रीज, टी0व्ही0, कूलर,बर्र्तन, जेवर, फर्नीचर, कपडे, दिये थे । लड़की अपने मोबाइल से घर परिवार के लोगों से बातचीत करती थी । खुशबू बताई थी कि दिनांक 25 अप्रेल 22 से उसका पति उसके मामा की लडकी की शादी में उसे ग्राम बरघाट घरघोडा लेकर गया था वहां से 27.04.2022 को वापस लौटे थे । दिनांक 29.04.2022 के भोर करीब 5 बजे लड़की के ससुराल से जानकारी मिला कि बीते रात 03-03:30 बजे खुशबू बिस्तर से उठ कर चलते समय गिर कर बेहोश हो गइ है जिसे अस्पताल तमनार लाये है । तब परिवार सहित देखने आया है इसकी लडकी की मृत्यु हो चुकी थी । थाना तमनार में ममर्ग क्रमांक 26/2022 धारा 174 CrPC कायम किया गया । नव विवाहिता के शव पंचनामा कार्रवाई कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में किया जाकर शव को पीएम के लिये भेजा गया । मर्ग जांच दौरान मृतिका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा मौत पर मृतिका के पति पर शंका जाहिर किये थे जिस पर थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे द्वारा पीएमकर्ता डॉक्टर से शार्ट पीएम लिया गया जिसमें मृतिका की मृत्यु सांस अवरोध कर देने से दम घुटने से होना लेख किया गया । वहीं मृतिका के पिता द्वारा एक लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें संदिग्ध मौत की उचित जांच कर मृतिका के पति पर कार्रवाई करना लेख है । मर्ग जांच, पीएम रिपोर्ट पर धारा 302, 201 IPC का अपराध अनिल बेहरा के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया ।

Picsart 22 05 02 21 49 24 326


तमनार पुलिस प्रारंभ से मृतिका के पति अनिल बेहरा को संदेह में रखी थी, जिसे आज पुन: हिरासत में लेकर पीएम रिपोर्ट एवं उपलब्ध सबूत उसके ‍खिलाफ हैं बताकर थाना प्रभारी जी.पी. बंजारे द्वारा कड़ी पूछताछ  किया गया  जिस पर आरोपी अनित बेहरा अपना गुनाह कबूल कर बताया कि उसने चरित्र संदेह पर घटना दिनांक को उसकी पत्नी के तकिये से नाक को दबाकर हत्या करना बताया और ससुरालवालों को गलत सूचना देना बताया । आरोपी अनिल बेहरा पिता पुनीराम बेहरा उम्र 25 वर्ष निवासी चिर्रामुडा हीरापुर थाना तमनार को आज हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment