नगर पंचायत घरघोड़ा में आदर्श अचार संहिता का खुला उलंघन ??

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
PicsArt 10 08 05.37.02 1

डेस्क खबर खुलेआम

सत्ता के इशारे पर नगर पंचायत अधिकारी है मौन दे रहे है संरक्षण

Screenshot 2023 10 11 20 07 20 99 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b122

घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के निवासियों का दुर्भाग्य कहे है अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता जिनको नगर पंचायत की दुर्दशा दिखाई नही देती है भ्रस्टाचार को लेकर सिर्फ अपनी डफली अपना रंग करती रही है । एक तरफ पूरे प्रदेश में आदर्श अचार संहिता लागू हो चुकी है सारे अधिकारी कर्मचारी चुनाव आयोग के निचे आ चुके है निर्वाचन आयोग सख्त है छत्तीसगढ़ के दो कलेक्टर तीन एसपी को अचार संहिता लगने के दो दिनों के भीतर उन्हें पद से हटाने का फरमान जारी कर देती है उसके बाद भी नप में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेता को नगर पंचायत में समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी नियुक्त किया जाता है व बकायदा नप कार्यलय से एक टोल फ्री नम्बर जारी करने का पम्पलेट जारी किया जाता है

Screenshot 2023 10 12 06 56 14 92 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

जिसमे अध्यक्ष के साथ स्थानीय विधायक की फोटो लगी रहती है जबकि अचार संहिता लागू हो चुकी है ऐसे कृत्य कही ना कही चुनाव आयोग के निर्देशों के विपरीत है ऐसे में नगर पंचायत अधिकारी के भूमिका पर सवाल उठना लाजमी है की कही न कही पार्टी विशेष को समर्थन करने की बात हो रही है , लगता है नगर पंचायत अधिकारी अपने कर्तब्यों को भुलाकर अपनी मौन सहमति दे रहे है

Screenshot 2023 10 12 06 56 00 10 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 1

कार्यलय का उपयोग एक पार्टी विशेष के लिये खुली छूट दे रहे है ऐसे में देखना होगा कि ऐसे पार्टी समर्थित निष्क्रिय अधिकारी पर चुनाव आयोग का डंडा चलता है या फिर चुनाव आयोग भी देख के अनदेखा करती है । प्रदेश और जिला स्तर की बड़ी पहचान वाले भाजपा के बड़े नेताओं को मुद्दा मिलने के बाद भी बोलने को तैयार नही दिख रहे हैं घरघोड़ा भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा कांग्रेस के साथ अच्छे से भाईचारा निभा रही है मिलभगत के साथ एक रोटी में मिल बांट के खा लेंगे वाली बात घरघोड़ा कांग्रेस भाजपा में दिखाई देती है । नगर पंचायत अधिकारी के कारगुजारियों पर परदा डालने का काम बखूबी निभा रहे है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment