---Advertisement---

नगर पंचायत के cmo सी पी श्रीवास्तव के आदेश में पूरी नगर पंचायत की टीम सक्रियता से जुटा सार्वजनिक स्थलों में रात में अलाव जलाने बेसहारों, जरूरतमंदों को ठंड से बचाने की जा रही अतिरिक्त व्यवस्था

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEiKwLhyG0G8PiKNaxAPZFtDg5Erh44J JuhD0pVcwdRhkLOWc aOIeqh4M1ppuMEydqaSP95eLpDex8u7LNL5Dvphrs8JGhRu4WgQaGk7NktWNw 9sKJDrBBZ G6wc1hH0HXVkXl0xXsc nTVNnTD0zQ2Lg9UQW8RvILouWtR8F1d8aP4HItHCp1SZA A=w400 h300

चंद्र शेखर जायसवाल 

लैलूंगा/अमर स्तंभ देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी शीत लहर का प्रभाव देखा जा रहा है और कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर लोगों को ठंड और शीत लहर से बचाने सक्रियता से प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। जिलों के कलेक्टर भी रात में चौक-चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर पहुॅच कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। ऐसे स्थिति में लैलूंगा बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय आदि में रात्रि के समय अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित किया जा रहा है । सार्वजनिक स्थलों में जरूरतमंद बेसहारा, विक्षिप्त लोगों को लैलूंगा में सी पी श्रीवास्तव द्वारा अच्छी पहल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य में कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए जरूरतमंदों के लिए जिलों में आवश्यक उपाय किए जाने और विशेष सर्तकता बरतने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि शीत लहर के प्रकोप के चलते जरूरतमंदों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु जनसामान्य के लिए सलाह जारी की गई है।




Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment