


बिना चढ़ावे के छोटे से छोटे कार्य के लिए भी अनापति देने के लिए घुमाया जा रहा है बाबुओ के आतंक से नगर पंचायत क्षेत्र की आम जनता बुरी तरह फंसी हुई है जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ने की बात करने वाले जनप्रतिनिधि का वजूद भी इन बाबुओ के आगे कही न कही बौने नजर आ रहा है या फिर …..
आपको बता दे कि नगर पंचायत घरघोड़ा में बाबु राज का आतंक चरम पर है चढ़ावा देने वालो का काम बड़ी आसानी से बिना कागजात पूरा किये बिना कर दिया जा रहा है वही मनचाहा चढ़ावा नही चढ़ा पाने वाले गरीब तबके के लोगो काम नही करने के लिए टैक्स के नाम पर घुमाया जा रहा और चढ़ावे के बाद सभी कार्य आसानी से हो जाता है । क्या नप के बाबुओ से नगर पंचायत की गरीब जनता को न्याय मिलेगा
वही नगर पंचायत में आये नए अधिकारी के लिए बाबूगिरी पर लगाम लगाकर नगर विकास के लिए काम निकलना बड़ी चुनौती होगी ।


