अध्यक्ष के प्रयास से एनटीपीसी के सहयोग से स्वच्छता दीदियों के हाँथो नगर की सड़कों पर दौड़ रही ई रिक्शा !!
कॅरोना समय मे भी स्वच्छता को लेकर नगर पंचायत ने अपना मुकाम हासिल किया है । जिसका परिणाम अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा के प्रयास ने स्वच्छता को लेकर देश के महामहिम राष्ट्रपति के हाँथो सम्मान प्राप्त करना नगर को गौरवान्वित किया है सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के साथ स्वच्छता दीदियों की हाँथ रिक्सा चलाने की मेहनत तकलीफ को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा के पहल पर एनटीपीसी तिलाइपाली ने सहयोग के लिए हाँथ आगे बढ़ाया और स्वच्छता दीदियों के तकलीफों को दूर करने के प्रयास में सीएसआर मद से 2 नग ई रिक्शा नगर पंचायत को सौपा गया है ।आज स्वच्छता दीदियों ने ई रिक्शा के स्टेयरिंग हाँथो थामे नगर की गलियों में घूम कर कचरा एकत्रित कर रही है । ई रिक्शा चलाने वाली दीदियों के चेहरे में मुश्कान का कारण बने अध्यक्ष शिशु सिन्हा व एनटीपीसी तिलाईपाली को स्वच्छता दीदियों के द्वारा धन्यवाद दिया जा रहा है ।