घरघोड़ा – विकास की नयी इबारत को चूमता घरघोड़ा नगर पंचायत में एक कड़ी ओर जुड़ गयी कल 3 मई को 14 वे वित्त के अन्तर्गरत 57 लाख रुपये के विकास कार्यो का क्षेत्रीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के कर कमलों से सम्पन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा व विशिष्ठ अतिथि उस्मान वेग सभी पार्षद गण विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल , ब्लाक अध्यक्ष शिव शर्मा उपस्थित थे। नगर पंचायत कार्यलय परिसर में नगर के प्रतिष्ठित नागरिक रहे स्वर्गीय हुकुम चंद अग्रवाल की स्मृति में श्रीमती शांति देवी अग्रवाल द्वारा निर्मित मन्दिर में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन भी रखा गया था , अतिथियों के साथ नगर के जनमानस ने कार्यक्रम में भाग लिया ।
विकास सर्वपरि – लालजीत सिंह राठिया
कार्यकम को सम्बोधित करते विधायक लाल जीत राठिया ने कहा कि हमारी सरकार का एक मात्र ध्येय है विकास करना और विकास में हम कभी राजनीति आड़े नही आने देगे हमारे मुखिया भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के नगरी निकायों में विकास कार्यो हेतु 3 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा रही है इससे नगर पंचायत घरघोडा विकास के एक नये आयाम को चूमेगा। आयोजन में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र शेखर सिदार , सुरेंद्र चौधरी, चन्द्रदीप सिदार व आशा शिव शर्मा का भी सम्मान नप अध्यक्ष विजय शिशु सिन्हा के द्वारा किया गया । मंच संचालन पार्षद रितेश शर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक शामिल रहे ।