धरमजयगढ़ पुलिस ने दिखाई मानवता!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रोते बिलखते बिछड़े बच्चों को सकुशल परिजन से मिलाया,खाना खिलाया और गर्म कपड़े भी दिलाए!

आज शाम नगर के जेलपारा हनुमान मंदिर पास दो मासूम बच्चे लावारिस हालत में रोते बिलखते खड़े थे,जिसकी सूचना नगर पंचायत सफाईकर्मी सुपरवाइजर गायत्री राठिया द्वारा थाना धरमजयगढ़ में टी आई विजय पैंकरा को दी गई।
जिस पर तत्काल गंभीरता दिखाते हुए संवेदनशील थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अपने संरक्षण में लेकर उन्हें नाश्ता खाना खिलाया,और परिजनों के पता तलाश में संजीदगी से जुट गए,पता साजी के दौरान मालूम हुआ कि अनिता सारथी पति अमर सारथी साकिन टिहलीसराई थाना कापू उम्र 30 वर्ष जिला रायगढ़ के बच्चे होना पाया गया।मौजूदा सर्दी के मौसम को देखते हुए दिलदार थाना प्रभारी द्वारा दोनो बच्चों को गर्म कपड़े स्वेटर वगैरह खरीदकर दिया ,और बच्चों को परिजन के हवाले किया।बता दें बच्चों के परिजन को खोजने में स्थानीय पुलिस स्टाफ सहित सफाईकर्मी सुपरवाइजर गायत्री राठिया की सराहनीय भूमिका रही।।

IMG 20221203 203833

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment