धरमजयगढ़ की राजनीति में अचानक हलचल पैदा हो गई जब अध्यक्ष के खिलाफ …!!

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEjxeAkORTaA2fF Op1r8edPHs5LtAruQoMSzfxQvNCaG2VQPn5hDWi0pozzJAnVcLQl5DVhblPy RaEIGaS55Ozpm1UwvwBlsiPuEzAJeCskgckMYRO2 EgcflxWmDZvnxqyoSW6R1wFm8ZbY crB3V0ktpaBHHPyIhW2xZGo2BsLtA1VkwMzNEQtV0oA=w400 h225

रिषभ तिवारी की रिपोर्ट :

शुक्रवार की दोपहर धरमजयगढ़ के राजनीतिक हल्कों में उस वक़्त हलचल मच गई जब बीजेपी पार्षदों ने धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित करते हुए उसे हटाने की मांग को लेकर धरमजयगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से मुलाकात की। इस दौरान बीजेपी पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय व क्षेत्र की अव्यवस्था के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष को जिम्मेदार ठहराया। और एसडीएम से जल्द प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया।

AVvXsEihnl0qygbNHwD7bGKx1X0VQXASa Bf 7lUbgFNydBWN6 ezeO5Qx8dsIDmuJZQeWb9NFeAJhU83LRpxFBf77Y7WFSnhKhzjVa9BDEx uxsQb6RY0QwhzFQi7amWclGG4LTqtRgcz0NTdt2KSs4LPGg7mhKZ5TjRkivgU4z2KMXKCTDvhMtcVWJYKf8YQ=w400 h300

इस संबंध में बीजेपी के पार्षद टीकाराम पटेल ने कहा कि अध्यक्ष के द्वारा नियम के खिलाफ जाकर काम करने एवं मनमाने तरीकों से काम करने के कारण हमें जनता के कोप का भाजन बनना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यक्ष के द्वारा लगातार बीजेपी पार्षदों के मांगो की अनदेखी करते हुए पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जाता है। ऐसे स्थिति में सभी पार्षदों को अध्यक्ष के प्रति अविश्वास उत्पन्न हो गया है। इसलिए बीजेपी के सभी पार्षदों ने निर्णय लिया है कि वर्तमान अध्यक्ष तरुणाश्याम साहू का अध्यक्ष पद पर बने रहना सही नही है। उन्होंने कहा कि इसलिए उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला लिया गया है ताकि नगर पंचायत धरमजयगढ़ में विकास सुनिश्चित हो सके। बता दें कि विगत नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद की सीट महिला ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित थी। धरमजयगढ़ के 15 पार्षदों में तरुणश्याम साहू आरक्षित वर्ग की एकमात्र विजयी महिला प्रत्याशी थीं। जिसके कारण कांग्रेस समर्थित तरुणश्याम साहू निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। उल्लेखनीय है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने वालों में धरमजयगढ़ नगर पंचायत के 8 पार्षद शामिल हैं। जिसमें टीकाराम पटेल, मीना सिदार, मंजिला अगसूटिंन एक्का, टारजन भारती, विजय यादव, नन्दलाल प्रजापति, शिवहरि सारथी तथा श्रवण राठिया का नाम शामिल है।



Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment