---Advertisement---

धरमजयगढ़ – कापू मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे… सड़कों में हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय नागरिक दे रहे हैं उग्र आंदोलन की चेतावनी

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
FB IMG 1695363111946

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

धरमजयगढ़ । एडीबी प्रोजेक्ट के तहत धरमजयगढ़ से कापू तक बन रही मार्ग में लगभग 92 करोड़ की लागत जिसमें 35 किलोमीटर के कार्य होने हैं जो कार्य अवधि समाप्त होने के बाद भी आज तक पूर्ण नहीं हो सका है जिसमें लोगों का जीवन जीना मुहाल सा हो गया है ज्ञात हो लगभग तीन से चार वर्ष इस सड़क निर्माण कार्य का ठेका नामी कंपनी सुनील रामदास अग्रवाल को मिला था

FB IMG 1695363106902

जिसके आज भी कई मुआवजा प्रकरण लंबित है वही निर्माण कार्य की समय अवधि भी समाप्त हो चुकी है मुख्य मार्ग के रहवासी क्षेत्र में लोगों का जीवन जीना दुर्बल हो गया है आए दिन कुछ ना कुछ दुर्घटनाएं देखने सुनने को मिल रही है सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क इसका पता लगाना भी नामुमकिन सा हो गया है वही स्थानीय नागरिकों का आक्रोश काफी बढ़ता दिखाई दे रहा है

FB IMG 1695363103866

स्थानीय नागरिक विकास अग्रवाल ने बताया कि यदि जल्द से जल्द इन सड़कों में गड्ढे को नहीं भरा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसका संपूर्ण जवाब देही इस सड़क निर्माता कंपनी उनके अधिकारी व एडीबी ग्रुप के सभी प्रशासनिक प्रशासकी और स्थानीय प्रशासन की होगी कुछ दिनों पहले ही मेरे सामने एक छोटी सी 3 साल की बच्ची भी इस गड्ढे में गिरी थी और कई छोटे-मोटे हादसे हो ही रहे हैं ना कोई ठेकेदार के आदमी और ना कोई इंजीनियर अब तक इस गड्ढे को भरने में रुचि दिखा रहा है शायद यह इंतजार कर रहे हैं की कोई इस गड्ढे रूपी काल मैं इसका शिकार हो दो दिनों के अंदर यदि गड्ढे को नहीं भरा गया तो हम समस्त नागरिक जन मजबूर होकर एक वृहद आंदोलन करेंगेवही संबंधित विभाग के इंजीनियर ने बताया कि जल्द ही इस गड्ढे को भरने का कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा ठेकेदार को बोलकर जल्द ही कार्य को करवाया जाएगा

IMG 20230830 WA0517 15
IMG 20230919 WA0416 3
Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment