डेस्क खबर खुलेआम
रायगढ़ – एसएसपी सदानंद कुमार के दिशानिर्देश एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस नित नए आयाम स्थापित कर रही है। थाना की लगातार कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल है , घरघोड़ा पुलिस ने माईनस एरिया कुडुमकेला में रंगदारी से जुड़े मामले हो या बर्नाकुण्डा के मिले कंकाल से अपराधी को ढूंढ निकालने में सफलता मिली है । सफलता की इसी कड़ी में घरघोड़ा पुलिस को 2 लाख के सोना चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
घरघोड़ा थाना में दिनांक 14अगस्त 23 को प्रार्थी उमाशंकर चैधरी पिता सुशील कुमार चैधरी उम्र 38 वर्ष सा. बड़ेगुमड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.08.2023 को दिन में करीबन 04-05 बजे हमारे घर गांव का मुकेश निषाद घूमने के लिए आया था हम सभी घरवाले काम करने में व्यस्त थे। मुकेश निषाद करीब आधा घंटे बाद हमारे घर से चला गया। रात्रि करीबन 07.00 बजे मैं घर का स्लेटी रंग का आलमारी को पैसा रखने के लिए खोला तो आलमारी में रखे मेरी मां का सोने का जेवर एक जोडी सोने का करंजफूल, एक जोडी सोने का टाॅप्स, एक नग सोने का चंपा माला कुल वजनी 40.5 ग्राम कीमति करीब 60000रू. का नहीं था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 457,380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान थाना प्रभारी शरद चंद्रा को मुखबिर से सूचना मिलने संदेही आरोपी मुकेश निषाद पिता चंद्रशेखर निषाद उम्र 34 वर्ष सा. बड़ेगुमड़ा थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया और संदेही से कड़ाई पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार कर चोरी की संपत्ति एक जोड़ी पुराना इस्तेमाली लाल हरा रंग का नग लगा हुआ सोने का करंजफूल (कर्णफूल) वजनी 20 ग्राम, जिसमें लाल रंग का धागा बंधा हुआ है। जिसका वर्तमान मूल्य करीबन 100000 रू. है। एक नग पुराना इस्तेमाली सोने का चंपा माला, जिसमें 22 नग सोने का चंपा पत्ती, एक नग सोने का पदक जिसमें लाल रंग का नग लगा हुआ सभी एक प्लास्टिक धागा में बंधा हुआ है, जिसमें एक हरा रंग का प्लास्टिक मोती बंधा है। जिसमें लाल रंग का धागा बंधा हुआ है। कुल वजनी 18 ग्राम है, जिसका वर्तमान मूल्य करीबन 90000रू. है। एक जोड़ी पुराना इस्तेमाली सोने का टाॅप्स जिसके पीछे तरफ प्लास्टिक का पेंच लगा हुआ है, दोनों में लाल रंग का धागा बंधा है। कुल वजनी 2 ण् 5 ग्राम है। जिसका वर्तमान मूल्य करीबन 10000रू. है, कुल जुमला वजनी 40.5 ग्राम सोना कुल कीमति वर्तमान बाजार मूल्य 200000रू. लगभग को पेश किया जिसे जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजी जा रही है सम्पूर्ण कार्यवाही में एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरी शरद चंद्रा उपनिरी करमुसाय पैंकरा सहा उपनिरी विल्फ्रेड मसीह आर उधो पटेल की भूमिका रही ।