दो आरोपियों से 40 लीटर महुआ शराब की जप्ती, पूंजीपथरा पुलिस की कार्यवाही

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
AVvXsEh0Py4S Bri1OCVeXgomPXyTSrWwKCp5IGe661GQ4j wxEeDpL G rfGym3XkRlVnbbYKJC3as7S4V w7 eIGktSGWKKSXEX 85pDnzEWy7OLzdVcvYuCOxKY5lheGZ9zsf YlQBlX99mvs5n0h5diRfpzQ korMkCnquSarmAZqc3dOecmtUbhKHoU4A=w278 h400

पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर जिले के सभी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अवैध शराब की बिक्री, परिवहन एवं अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में आज दिनांक 07.02.2022 को थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देलारी दो लोग *कुकुरबुडा नाला किनारे* अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री किया जा रहा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से शराब रेड कार्रवाई के लिये पुलिस बल मौके के लिये रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को अवैध रूप से बिक्री करने शशराब के साथ पकड़ा गया है । *आरोपी शशि कुमार अगरिया पिता बोधन अगरिया उम्र 38 साल निवासी देलारी थाना पूंजीपथरा* के कब्जे से प्लास्टिक जरकिन में *10 लीटर महुआ शराब* की जप्ती की गई हैं ।


                वहीं दूसरी कार्रवाई में मौके पर *आरोपी  संतोष यादव पिता दयानिधि यादव उम्र 35 वर्ष निवासी देलारी थाना पूंजीपथरा* से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ किए जाने पर नाला किनारे झाड़ियों में छिपाकर रखा हुआ एक 40 लीटर वाली प्लास्टिक ड्रम लाकर पेश किया जिसमें *30 लीटर महुआ शराब* भरा हुआ था जिसकी विधिवत जप्ती की गई है । आरोपीगण शराब अवैध रूप से बेचने के लिए रखना स्वीकार किये हैं । आरोपियों पर पृथक-पृथक धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । 


            कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आशिक रात्रे, सहायक उपनिरीक्षक सिमसोन मिंज, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, सुरतीलाल सिदार आरक्षक अदिकंद प्रधान, खेमलाल चौहान, विद्या सिदार की अहम भूमिका रही है ।




Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment