![दूरस्थ मतदान केन्द्रों का थाना प्रभारी घरघोड़ा ने भ्रमण कर ग्रामीणों को किया जागरूक 1 IMG 20230904 WA0004](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230904-WA0004-1024x456.jpg)
डेस्क खबर खुलेआम
एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा क्राईम मीटिंग में चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अभी से मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दूरूस्त करने तथा पूर्व में प्रकाश में आए विवादों की समीक्षा कर उचित वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं । इसी कड़ी में 03 सितंबर (रविवार) को थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा ने थानाक्षेत्र से करीबन 40 किमी सूदूर संवेदनशील मतदान केन्द्र- कया, कमतरा और बटुराकछार का दौरा किया गया । अपने भ्रमण दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा द्वारा ग्राम कया में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को निर्वाचन संबंधी जानकारियाँ दी गई थाना प्रभारी ने चौपाल में ग्रामीणों को हाल ही में नशे के कारण घटित हुये अपराधों के संबंध में जानकारी देकर नशे से दूर रहने प्रेरित किया गया ।
![दूरस्थ मतदान केन्द्रों का थाना प्रभारी घरघोड़ा ने भ्रमण कर ग्रामीणों को किया जागरूक 2 IMG 20230904 WA0003 1](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230904-WA0003-1-1024x456.jpg)
भ्रमण दौरान थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चन्द्रा ने शासकीय कन्या आश्रम कया की अधीक्षिका एवं छात्राओं से भी भेंट कर उनका हाल चाल जाना और छात्राओं को शिक्षा के प्रति मोटिवेट किया गया । उन्होंने सभी गांव में कोटवारों और ग्राम प्रमुखों को वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी देकर जिले में चलाये जा रहे “साइबर प्रहरी” व्हाटस ग्रुप के संबंध में जानकारी दिये और बीट पुलिसकर्मियों को अधिक से अधिक व्यक्तियों को “साइबर प्रहरी” व्हाटपअप ग्रुप में जोड़ने के निर्देशित किया गया जिससे विविध प्रकार के जागरूकता संदेश क्षेत्रवासियों को प्राप्त हो सकें ।
![दूरस्थ मतदान केन्द्रों का थाना प्रभारी घरघोड़ा ने भ्रमण कर ग्रामीणों को किया जागरूक 3 IMG 20230904 WA0005](https://khabarkhuleaam.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230904-WA0005-1024x456.jpg)