दुर्गा विसर्जन जुलुस के दौरान हुआ बड़ा हादसा, गांजे से लदी कार ने स्पीड से लोगों को कुचलते हुए हुई पार, 1 की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल, कार को किया आग के हवाले, कलेक्टर घटना स्थल पहुँचे पत्थलगांव की घटना ।।

Advertisement Carousel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

AVvXsEizrVYYIQtQ MaCEKDE aqUeM8a vmfBk7dURcUoxtHOPVcdfx22rdQ6vFIdtJ0AGiz5h Y YpawAtSpeFkxNWyyNRJK40KyPkgROIOmB7F HQu7AJ02HZN NSzfPmLL8Wer84SNYwsECI8pwoFngZ6HpyuK3rWoAvM2vh3mvs1Ob19a8RAoal8DNsODw=w400 h229

AVvXsEiPyTY6zmXbB3I51SiN rugwOf L33sI8C 96V1vT6bHGPg0jvkvwKa 5AHJboAFpy5U7GF3fggovn6vUad9t3FNRlgPbQKdLtwlMQShCz6drqktGvUhFts8CqWSjUBfXkrKm bU3mgwqy tlBYjVrt0Ud0YV7bog2hN7RGIQVXwDnUJc OzvhQwaV67A=w400 h215

जशपुर जिले के पत्थलगांव से बड़ी खबर आ रही है जहां एक एमपी नंबर के कार लोगों को कुचलते हुए फरार हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब पत्थलगांव बाजारपारा में स्थापित माता दुर्गा का विसर्जन जुलुस निकला था। जुलुस में शामिल लोगों को कुचलते हुए 100 से 120 की स्पीड में कार सुखरापारा की ओर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कार में गांजा लोड था। इस हादसे में पत्थलगांव के 21 वर्षीय युवा गौरव अग्रवाल की मौत हो गई है वहीं लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें ईलाज के लिए पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

AVvXsEge5dwVqsZDuQy YR5sgTkrZjjSVkeRqdqKfmIgB00dBmJbl qCgoqWOKDhMGP2OtutRGzw 3MbbRsGMtONoCdZ9UHRhB 6x60 cAjjOOIrUCO7JkqlJT6jEXSAFHtY1Czxy3cBnPRBqCVIDOV4pynXZVenIK iQ6h1fYx61e2XWjXi5ixPCIJSyUYFw=w400 h225


पत्थलगांव के नागरिकों ने थाना का घेराव कर दिया है वहीं ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग के साथ आरोपी पर तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। फिलहाल सुखरापारा में कार को जलाए जाने की खबर है वहीं आरोपी को कापू थाना ले जाए जाने की सुचना आ रही है। पत्थलगांव शहर के बीच हुए इस बड़े हादसे को लेकर नागरिकों में खासा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि गांजा तस्करी का मामला है जिसमें वे स्थानीय पुलिस की संलिप्प्ता का आरोप लगा रहे हैं। विसर्जन जुलुस के दौरान हुए इस बड़े हादसे के बाद पत्थलगांव की जनता आक्रोशित है और नगर बंद कर थाना का घेराव कर दिया है। पत्थलगांव के युवा गौरव की मौत के साथ 2 दर्जन से अधिक लोग घायल है। जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है फि लहाल माहौल तनावपूर्ण है जिले के अन्य थानों से पुलिस दल पत्थलगांव पंहुच रही है वहीं जिला प्रशासन शांति व्यवस्था बनान में लगी हुई है।

AVvXsEhqTQEakLLTu7qmSWVZWukHXuysBvHJSoYgaDTOXPyBrvhfh34RyP47lssPxz cX EJ5i212Z 0IQHfEJLcI7cQav6IQeCYcyTkISrPkuj6V0tZAHUVMsnUV91mzAmbxkPIQSa5YFN7n



Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment