आरोपियों से करीब सवा लाख रूपये की सम्पत्ति जिसमें 2 लैपटॉप, 3 रेडमी कंपनी के मोबाइल जप्त
एसपी अभिषेक मीना द्वारा ऑनलाइन सट्टा पर कार्यवाही के दिए गए दिशा-निर्देश पर धरमजयगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा द्वारा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर मुखबिर लगाकर कार्यवाही किया जा रहा है । इसी क्रम में कल शाम थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को क्षेत्र में लगाये उनके सक्रिय मुखबिर द्वारा दुर्गापुर कॉलोनी में रहने वाला राकेश ढाली नाम के युवक अपने मकान में ऑनलाइन सट्टा खिलाए जाने की सूचना दिया गया । तत्काल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम दुर्गापुर राकेश ढाली के मकान पर रेड कार्यवाही किया गया, जहां 5 व्यक्ति मकान मालिक राकेश ढाली, धरमजयगढ़ का जयदेव हलदार और उनके दोस्त पवन नाथ, सुंजन कुमार सिंहा और भगवाननाथ मिले जो लैपटॉप मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा गेम साइट/लिंक आईडी में जनरेट कर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए मिले । आरोपियों के मोबाइल में लाखों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन मैसेज पाया गया मौके पर आरोपी पवन नाथ से 1 एचपी कंपनी का लैपटॉप, सुंजन कुमार सिंहा से एक एचपी कंपनी का लैपटॉप, आरोपी भगवान नाथ, जयदेव हवलदार और राकेश ढाली से अलग-अलग 3 रेडमी कंपनी के मोबाइल जप्त किए गए हैं । आरोपियों से कुल ₹1,15,000 कीमत की सम्पत्ति जप्त कर आरोपियों पर थाना धरमजयगढ़ में धारा 4 (क) सार्वजनिक द्यूत के तहत कार्यवाही किया गया है । सट्टा रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी नंदलाल पैकरा के साथ सहायक उपनिरीक्षक डेविड टोप्पो, आरक्षक पुष्पेंद्र सिदार तथा अर्जुन एक्का शामिल थे । इसके पूर्व भी धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र में ऑनलाइन सट्टा पर कार्रवाई किया गया था ।