पत्थलगांव – जशपुर के समीप गांव कन्मोरा में दांतेल हाथी ने एक बुजुर्गों को गंभीर रूप से रौंदकर घायल कर दिया ग्रामीण बथोलोमिस सुबह शौचालय के लिए निकला था उसी दौरान जंगली हाथी ने उस बुजुर्गों को घायल कर दिया घायल का इलाज जशपुर के जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है
कुछ दिनों से जशपुर जिले में दांतेल हाथीयो का कहर देखने को मिल रहा है उसी बीच जशपुर गमहरिया में एक दांतेल हाथी विचरण कर रहा है आज सुबह हाथी विचरण करते हुए गमहरिय बाला छापर होते हुए कनमोर की ओर निकला जहां रास्ते में ग्रामीण बथोलोमिस हाथी के चपेट में आ गया और शरीर पर गंभीर चोट लगे घायल को ग्रामीण लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल ले जाकर उसका उपचार कराया जा रहा हैं वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर लोगों को जागरूक कर रही है
Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।