---Advertisement---

थाना प्रभारी धरमजयगढ़ ने लिया ग्राम कोटवारों की बैठक

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230813 WA0438 1024x473 1

डेक्स खबर खुलेआम पावेल अग्रवाल

कोटवारों को दिया गया साइबर क्राइम की जानकारी और बताये गये प्राकृतिक आपदाओं के समय बरतने वाली सावधानियां

रायगढ़ । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक अमित तिवारी द्वारा आज थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम के कोटवारों का थाना परिसर में संयुक्त बैठक लिया गया । थाना प्रभारी द्वारा उन्हें गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने उनकी महत्वपूर्ण भूमिका होना बताकर उन्हें गांव में होने वाले झगड़े विवाद, अवैधनिक कृत्यों की सूचना तत्काल थाने में देने कहा गया और आने वाले चुनाव में उनके कार्यों की जानकारी दिये ।

IMG 20230813 WA0439 1024x473 1

थाना प्रभारी द्वारा कोटवारों को साइबर क्राईम की जानकारी देकर वर्तमान समय में ठगों द्वारा बैंक कर्मी या विभिन्न कंपनियों का कस्टमर केयर बनकर फोन कर केवाईसी आदि के नाम पर उनके बैंक खाता, एटीएम नंबर, सीवीवी नंबर, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड आदि गोपनीय जानकारियों प्राप्त कर ठगी कर लेने और क्विक सपोर्ट/एनीडेस्क जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन पर डाउनलोड कराकर भी खातों से सम्बन्धित गोपनीय जानकारी लेकर ठगी करने के संबंध में जानकारी दिया गया और मोबाइल पर अनजान व्यक्ति से ऐसी सूचनाएं साझा नहीं करना बताये ।

IMG 20230813 WA0437 1024x473 1

कोटवारों को गांव के लोगों को भी साइबर अपराधों के संबंध जागरूक करने कहा गया । थाना प्रभारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक आपदा जैसे-भारी बारिश, गर्जना के समय बरतने वाली सावधानियों की विस्तृत में जानकारी देकर गांव में विशेष रूप से मुनादी कर लोगों को जागरूक करने कहा गया ।

IMG 20230813 WA0438 1024x473 2

थाना प्रभारी द्वारा पुलिस और कोटवारों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उन्हें पुलिस के लिये महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने प्रेरित किया गया है । थाना प्रभारी एवं थाने के स्टाफ द्वारा सभी कोटवारों को नोट बुक व पेन भेंट कर नियमित थाना आने कहा गया है ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment