कुंफू के बेताज बादशाह माने जाने वाले ब्रूस ली की याद में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कराटे के शिक्षक संसै टार्जन भारती ने प्रशिक्षण ले रहे बच्चो के साथ धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में स्थित मंगल भवन में उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया इस दौरान धरमजयगढ़ थाना प्रभारी नंदलाल पैंकरा बतौर मुख्य अतिथि बनकर कार्यक्रम में शामिल हुए तथा उनके जन्मदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए केक काटा और उन्होंने कहा कि ब्रूस ली के जन्मदिवस पर खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम अपनी कला प्रदर्शन कर
ब्रूस ली को याद किया उन्होंने बच्चो को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया।कार्यक्रम में उनसे जुड़ी रोमांचक बातो को बच्चो को बताया गया साथ ही उनसे सीख लेने का संकल्प भी लिया गया।