---Advertisement---

तेलीकोट के स्कूल पहुँचे प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उइके , छात्राओं को अपराधों से बचाव के लिए किया जागरूक

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230104 WA0081

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी खरसिया सौरभ उइके द्वारा आज चौकी खरसिया अंतर्गत हाईस्कूल तेलीकोट में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों को विविध अपराधों के साथ साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया।

IMG 20230104 WA0078

उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म व्हाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर अनजान व्यक्ति के साथ नीजी फोटो/विडियो साझा न करने की सलाह दी। डीएसपी उइके बताये कि साइबर ठग लोगों को लॉटरी या अन्य कोई लालच देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते है। ठग लोगों को इनाम का लालच देकर उनकी बैंक संबंधी डिटेल और ओपीटी के माध्यम से लोगों के बैंक एकाउंट से रुपये निकाल लेते हैं । ऐसे में अपने अभिभावकों को भी जानकारी देंवे और स्वयं भी सतर्क रहें ।

IMG 20230104 202526

कार्यक्रम में उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम एवं चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों, पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी तथा हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दिया गया, साथ ही शिक्षा के प्रति प्रेरित कर किसी भी प्रकार की सहायता पर संपर्क करने कहा गया । कार्यक्रम के विद्यार्थीगण के साथ स्कूल के राठौर सर, विश्वनाथ कुर्रे सर एवं थाना खरसिया के आरक्षक विशोप सिंह भी उपस्थित थे ।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment