रायगढ़ कि सड़के बड़ी वाहनों के आवागमन का जखीरा बन चुका जिसकी कीमत आम राहगीरों जान जोखिम में डाल कर चुकानी पड़ रही छोटे वाहन चालकों को मुसीबत कि आन पड़ने को आ गई नौबत सी आ गई।
ग्राम कुंजेमुरा के हुकराडीपा चौक पर आज कड़कती धूप में तकरीबन 11 बजे युवक बाल बाल बचा । घटना उस वक्त कि है जब वाहन क्रमांक सीजी 13 AR 2830 हाईवा चालक शिवनंदन पैंकरा निवासी कांसाबेल जो हमीरपुर से डामर लोड कर खाली कर वापस आ रहा था स्पीड लिमिट इतना था कि मोटर साइकिल वाहन CT 100 क्रमांक CG 13 UH 9673 पर सवार युवक कृष्णा बैरागी को चपेट मे ले लिया। जिससे बाइक को करीब 2 मीटर तक घसीटा पर वो कहते हैं –
जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। कुछ ठीक इसी प्रकार से हुआ बाइक सवार युवक कृष्णा बैरागी को हल्की सी चोटे आई पर अकस्मात कहीं न कहीं बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। हाईवा वाहन के टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कृष्णा बैरागी ग्राम मोहलाई का रहने वाला है । जो अपने काम से बाहर निकला हुआ था। तभी हुकराडीपा चौक के पास स्पीड से आती हाइवा का शिकार हो गया जिसमें बाईक सवार बाल बाल बचा।
घायल कृष्णा बैरागी ने कहा
सड़को पर तेज़ी से दौड़ते वाहन बेखौप दौड़ा रहे वाहन, यातायात के नियमों का उलंघन,बिना नंबर प्लेट के चला रहे गाड़ी , आज ये हादसा कहीं मेरे जान ही ले सकती थी ऐसा हादसा होना अब बदस्तूर हो गया है आज मेरे साथ घटना हुआ कल किसी और के साथ भी हो सकता है पर इन पर कार्यवाही शून्य नजर आती है ।
हाईवा चालक शिवनंदन पैंकरा से पूछे जाने पर कहा गया कि वाहन सुनील कुमार अग्रवाल कंट्रक्शन का है जो रोड मरम्मत, निर्माण कार्य पे चलित है। जोकि हमीरपुर से डामर खाली कर वापस प्लांट आने के दौरान हुकराडीपा चौक के पास घटना होना बताया
ओंकारेश्वर दास कि रिपोर्टिंग