---Advertisement---

तहसीलदार ने फिल्मी स्टाइल में दौड़ाकर अवैध धान से भरा पिकअप को पकड़ा

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230119 112901

कोटमी/आज कोडगार धान उपार्जन केंद्र समिति में 3 किसानो का टोकन कटा था। तीनो किसानों के धान की जांच सकोला प्रभारी तहसीलदार सोनू अग्रवाल एव नायब तहसीलदार अविनाश कुजूर पेडारोड के द्वारा संयुक्त रूप से कोडगार धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें एक किसान जीवन सिंह पिता शिवरतन सिंह ग्राम पीथमपुर का धान लगभग 80 बोरी (42 क्विंटल) कोचिया का होना स्वीकार करने के कारण दूसरे किसान भगवान सिंह पिता मुण्डा सिंह ग्राम घाटबहरा का धान लगभग 103 बोरी लगभग 48 क्विंटल मिक्स क्वालिटी, बदरंग और पुराना होने के कारण तीसरे किसान बुधवार सिंह पिता थान सिंह ग्राम मुरमुर का धान पुराना एवं दूसरे किसान का धान लगभग 101 बोरी (40 क्विंटल) अपने खाते में बेचने के कारण समिति में ही जप्त किया गया। तदुपरांत प्रभारी तहसीलदार शकोला एवं नैब तहसीलदार पेंड्रा रोड अविनाश कुजुर जी के द्वारा कोटमी देवरी कला धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे तो कोटमी के समीप एक पिकअप बाईपास से धान लोडकर भाग रहा था जिसे पीछा कर के पकड़ा गया जिसमें अवैध रूप से धान का परिवाहन पिकअप क्रमांक क्रमांकसी जी 10ए जी 1036 मे 48 बोरी धान लगभग बीस किवंटल वाहन चालक के द्वारा जानकारी दिया गया की उक्त धान जितेंद्र गुप्ता पिता राजेंद्र गुप्ता कोटमी निवासी का है इस धान को सोनू जायसवाल देवरगांव को देने जा रहा था , उक्त धान को पिक अप सहित जब्त कर पुलिस चौकी कोटमी के सुपुर्द कर दिया गया है इस मौके पर प्रभारी तहसीलदार सकोला सोनू अग्रवाल एवं पेंड्रा रोड नयाब तहसीलदार अविनाश कुजूर पटवारी अंकित स्वर्णकार एवं कोटवार जवाहर पुरी रहे।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment