आज दिनांक 25/07/2021 को तमनार विकास खंड के संयुक्त शिक्षक संघ के संकुल इकाई हमीरपुर, धौंराभाटा,बिजना एवं समकेरा के शिक्षक संयुक्त रूप से वृक्षारोपण करंज,आम, नीम,कटहल, जामुन, कागज फूल की टहनी, पंचायत भवन हमीरपुर से पालीघाट, बंजारी मंदिर तक पौधारोपण का कार्य किया गया। जिन शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही। राजू राम एक्का, श्री भूषण बड़ा, बाबूलाल भगत, नरेश साहू , महिपाल सिंह राठिया,ताराचंद लहरे, विजेन्द्र साहू ,पंकज सिदार, सदानंद बरिहा, रविनारायाण,सभी शिक्षकों ने पौधों की देख- रेख भी करने का प्रण लिये।
तमनार से नरेश राठिया