नरेश राठिया की रिपोर्ट :
जिले मे वन्यप्राणीयों का शिकार रुकने का नाम नहीं ले रहा वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि केराखोल गांव में कुछ लोग खेत में करंट लगा कर जंगली सूअर का शिकार किए हैं. सूचना मिलने पर तमनार वन परिक्षेत्र अधिकारी सी.आर राठिया के नेतृत्व में वन अमला केराखोल पहुंचा. जहां उन्हें खेत में एक झोपड़ी दिखी. वहां 5 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपियों के पास से लगभग 50 किलो जंगली सुअर का मांस, चाकू, तार और खूंटी भी जब्त किया गया है.
रायगढ़ जिले के तमनार रेंज के केराखोल गांव के पास जंगलों में वन्य जीव के शिकार का मामला सामने आया था. मामले में 4 अक्टूबर को वन विभाग की टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार आरोपियों से वन विभाग की टीम कड़ाई से पूछताछ कर रही है. वन विभाग की टीम को आरोपियों के पास से जंगली सूअर का कच्चा मांस और शिकार में उपयोग किए हथियार भी मिले थे..
आरोपियों ने खेत में तार बिछाकर उसमे 11 KV की इलेक्ट्रिसिटी प्रवाहित कर सूअरों का शिकार किया , आरोपियों पर वन प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.