
पहले भी घरघोड़ा से संस्थाओं को हटाया गया , एक जिला में दो व्यवस्था उचित नही ….

घरघोड़ा – घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु विजय सिन्हा ने एक बताया कि,शा उच्च मा विद्यालय घरघोड़ा में अंग्रेजी माध्यम के अध्यापन का निर्णय अच्छा है एवम हम इसका स्वागत करतें हैं,
परन्तु अंग्रेजी माध्यम के आड़ में हिंदी माध्यम को बंद या विलय का हम पुर जोर विरोध करते हैं, जिस तरह *तमनार एवम खरसिया* में बिना विलय किये दोनों माध्यम पृथक पृथक संचालित हो रहे हैं ,तमनार एवम खरसिया के हायर सेकेंडरी स्कूल के पदस्त शिक्षको को आप्सन नही भरवाया गया ,इससे सिद्ध होता है कि वहाँ दोनों माध्यम के विद्यालयों का पृथक पृथक संचालन होंगे ,इससे पहले भी घरघोड़ा के साथ बहुत अन्याय हो चुका है *बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र,खेल परिसर* जो घरघोड़ा में संचालित था, उसे अन्यत्र ले जाया गया ,जिसका नुकसान आज की पीढ़ी भुगत रही ही उसी सुविधा के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है ,वैसा इसमें भी प्रतीत हो रहा है।
इस संबंध में घरघोड़ा नगर के नागरिक , मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री,मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव शिक्षा, कलेक्टर रायगढ,जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दे कर दोनों मीडियम तमनार खरसिया की भांति संचालित करने का निवेदन करेंगे ,जो नयमानुसार है,
कि घरघोड़ा हायर सेकंडरी स्कूल सन 1958 से संचालित है, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 30,6,21 को जारी सेटअप में इसका विलय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में किया गया है, हिंदी माध्यम अंग्रेजी माध्यम का संचालन यथावत रखने हेतु हमारा निवेदन निम्न अनुसार है,
घरघोड़ा हायर सेकंडरी स्कूल के पास 2 भवन एवम 12 अतिरिक्त कमरे है दोनों भवन में लगभग 30 कमरे है, जो हिन्दी एवम अंग्रेजी दोनों माध्यमों के अध्ययन हेतु पर्याप्त है,जिस तरह तमनार में भवन होने के कारण हिंदी मीडियम का विलय अंग्रेजी माध्यम में नही हुआ जिससे कारण तमनार खरसिया के छात्रों को कोई नुक्सान नही हुआ,भवन के कारण दोनों जगह हिंदी,अंग्रेजी पृथक पृथक अपने सेटअप में संचालित है, इसी तरह घरघोड़ा दोनों माध्यमों का पढ़ाई पृथक पृथक करने का निवेदन है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी 30,6,21 के सेटअप में कृषि संकाय,कला संकाय,व्यवसायिक संकाय,हेल्थ,आई टी, आई टी आई के संकाय जो कामर्स एवम कला के विद्यार्थी 10,10 लेंगे,के लिए पद स्वीकृत नही है, जिससे यह प्रतीत होतो है कि यह संकाय बन्द हो जायेंगे।
नए सेटअप में हिन्दी माध्यम के लिए गणित 1,जीव विज्ञान 1,शिक्षक 2 पद स्वीकृत किया गया है, इतने पदों से हिंदी माध्यम 9वी से 12 तक जिसमे सभी संकाय हैं ,कला ,विज्ञान, गणित,कामर्स, कृषि,व्यवसाय अध्ययन, हेल्थ,आई टी,एवम अन्य का अध्ययन सम्भव नही लगता है।
घरघोड़ा विकास खंड का सबसे पुराना एवम बड़ा स्कूल है, हायर सेकंडरी स्कूल घरघोड़ा, इस विद्यालय में पूरे विकाशखण्ड से एवम बाहर से विद्यार्थि आकर पड़ते हैं जब उपरोक्त विषय का पढ़ाई बन्द हो जायेगी ,तो पूरे आदिवासी क्षेत्र एवम गरीब जनता को बहुत ज्यादा नुकसान होगा ,उन्हें या तो इन विषयों से बंचित होना पड़ेगा या कहि बाहर जाकर अध्ययन करना पड़ेगा।
दो भवन एवम 12 अतिरिक्त कमरे है जसमे कुल लगभग 30 कमरे हैं,4 अगल अलग बाथरूम एवम टॉयलेट हैं, सभी भवन एवम कमरों का मरम्मत एवम सौंदर्यीकरण हो रहा है ,इस स्थिति में दोनों माध्यमों को तमनार एवम खरसिया की भांति घरघोड़ा में भी संचालित करने की कृपा करें।
घरघोड़ा शा उच्च मा विद्यालय में ओपन,प्रायवेट, नवोदय ,एवम अन्य का केंद्र भी रहता है वह भी प्रभावित होगा।
अतः आप से निवेदन है कि जब पर्याप्त भवन है, आदिवासी क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए विलय की निर्णय पर क्षेत्र हित मे पुनर्विचार कर घरघोड़ा हायर सेकंडरी स्कूल के दोनों माध्यमों का वर्तमान की भांति चलाने की कृपा करें।

