तमनार के खर्रा में 2 माह से नही मिला राशन , आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया गया आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Screenshot 2023 08 16 21 43 14 35 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

डेस्क खबर खुलेआम दुलेन्द्र पटेल

घरघोडा ग्राम पंचायत पेलमा आश्रित ग्राम खर्रा में 2 माह जुलाई व अगस्त का खद्यान्न नहीं मिलने पर एसडीएम घरघोडा व खाद्य निरीक्षक घरघोडा को आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही करते खाद्यान्न प्रदाय कराने आग्रह किया गया है।

IMG 20230816 214418

आवेदन में खर्रा गांव मे माह जुलाई अगस्त के राशन वितरण नही किया गया है। जबकि पैलमा में जुलाई एवं अगस्त माह का खाद्यान्न वितरण किया जा चुका है। खाद्यान्न वितरण के अभाव ग्राम वासियों को भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है, तथा खाद्यान्न प्रदाय नहीं करने के पीछे कारण स्पष्ट नही बताया जा रहा है इससे ग्राम वासियों मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है अनियमितता के विरुद्ध प्रार्थीगणो का शिकायत दर्ज कर कार्यवाही किया जावे । शिकायत पर त्वरित कार्यवाही कर माह जुलाई एवं अगस्त का खाद्यान्न प्रदाय किये जाने की मांग की गई है ।

IMG 20230816 WA0083

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment