राजस्थान रॉयल्स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच पर सट्टा खिला रहे थे दोनों आरोपी ।।
आईपीएल मैच शुरू होने के साथ ही एक और खेल क्रिकेट की शुरुआत हो जाता है वह है सट्टा बाजार का , जो अलग अलग खिलाड़ियों , यहाँ तक कितने रन बनेंगे , कौन बोल्ड होगा , कौन आउट होगा , कौन जीतेगा कौन हारेगा, जैसे तमाम क्रिकेट बिंदुओं पर बड़े पैमाने में सट्टा दांव खेला जाता है ।
जिस तरह से जिले में क्रिकेट सट्टे के अवैध व्यापार पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पूरे जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है , इसी कड़ी में आज तमनार पुलिस को ग्राम कुंजेमुरा में क्रिकेट सट्टा खिलाने की सूचना मिली। जिस पर तमनार पुलिस ने एसपी संतोष कुमार सिंह के दिशानिर्देश एसडीओपी सुशील कुमार नायक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किरण गुप्ता के नेतृत्व में एएसआई दुर्गा चरण साव , उमाशंकर धितान्त , अरविंद पटनायक ने कुंजेमुरा में सट्टा खिलाने वाले के घर मे दबिश देकर आरोपी अक्षय भगत पिता उत्तम भगत उम्र 25 वर्ष निवासी कुंजेमुरा , हितेश निषाद पिता उसत राम निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी कुंजेमुरा को 1 स्मार्ट एलईडी टीवी , 3 स्मार्ट मोबाइल फोन , 1 लाख रुपये की लिखित सट्टापत्ति, 23 सौ रुपये नगद के साथ मौके से जब्त करके गिरफ्तार किया गया। उक्त आरोपियों पर थाना तमनार में आरोपियों के विरुद्ध धारा 4 (क) सार्वजनिक धुत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।