रांची झारखंड में स्थित मिशन हॉस्पिटल में एक गंभीर मरीज जिसको Russell’s Viper सांप ने काटा था, मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरीज को ICU में भर्ती कर तुरंत Dr Raju Dansena और ICU टीम ने हाई अलर्ट के साथ रात भर जागकर कड़ी मेहनत और मरीज की जान बचाने की खातिर निःस्वर्थ भावना से इलाज शुरू कर दिया, जहर का असर काफ़ी ज्यादा मात्रा में फैल जाने की वजह से मरीज़ की स्थिति काफी गंभीर थी, लेकिन डॉ राजू डनसेना के हौसले ने हार नहीं माना जिसका परिणाम अत्यंत सुखदमय रहा और मरीज़ की जान सफलता पूर्वक बचाई जा सकी !!
Russell’s Viper सांप जिसका सही समय पर इलाज ना हो तो आदमी की मृत्यु हो जाती है, Russell’s Viper अत्यंत जहरीला सांप होता है!! Dr Raju Dansena ने लोगों से अपील किया है की किसी भी इंसान को कोई भी सांप काटता है तो तुरंत हॉस्पिटल लेकर जाएं, जिससे मरीज़ की जान बचाई जा सके..!!