डिगेश पटेल ने एसडीएम घरघोड़ा के पद पर कार्यभार किया ग्रहण

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

IMG 20220609 WA0053

पूर्व में भी काम कर चुके हैं घरघोड़ा में 

घरघोड़ा – संयुक्त कलेक्टर डिगेश पटेल ने गुरुवार को घरघोड़ा पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। बता दें  एसडीएम अशोक कुमार मार्बल का कांकेर स्थानांतरण हो गया। उनकी जगह पर जिला मुख्यालय में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर डिगेश पटेल को घरघोड़ा का एसडीएम बनाया गया है।

गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत एसडीएम ने सभी मातहतों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद पटेल ने कहा कि बार एवं बेंच के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित कर वादकारियों को सही एवं त्वरित न्याय सुलभ कराना, शासन की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कराना, योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने सहित खलिहान एवं अन्य सार्वजनिक जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण मुक्त करना इनकी मुख्य प्राथमिकता होगी।उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाली जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समय से निस्तारण कराने का भी पूरा प्रयास करेंगे।

एसडीएम पटेल ने आगे कहा कि शासन और कलेक्टर महोदय की मंशा अनुरूप जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, आम जनमानस की समस्याओं का त्वरित एवं सही निस्तारण कराया जाएगा । ऐसे में प्रशासन वादकारियों एवं फरियादियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस मौके पर तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत, नायब तहसीलदार रामसेवक सोनी समेत कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

पहले भी घरघोड़ा, तमनार तहसीलदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रुप में दे चुके है सेवाएं

डिगेश कुमार पटेल राज्य प्रशासनिक सेवा 2015 बैच के अधिकारी रुप चयन हुआ था, रायगढ़ जिला के जिला कार्यालय रायगढ़ के विभिन्न शाखाओं में प्रशिक्षण उपरांत सितंबर 2015 से नवंबर 2015 तहसीलदार घरघोड़ा एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी घरघोड़ा जिला रायगढ़ के रूप में पदस्थ रहे, उसके बाद दिसंबर 15 से जून 2016 तहसीलदार तमनार में पदस्थ रहे, जुलाई 2016  सितंबर 2016 प्रशासन अकादमी निमोरा रायपुर में आधारभूत प्रशिक्षण उपरांत अक्टूबर 2016 से फरवरी 2017 तहसीलदार लैलूंगा। मार्च 2017 से अगस्त 2019 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोंडागांव, सितंबर 2019 से फरवरी 2020 सिटी मजिस्ट्रेट बिलासपुर, मार्च 2020 जुलाई 2020 जिला कार्यालय गौरेला पेंड्रा मरवाही व अगस्त 2020  नवंबर 2020 विधानसभा मरवाही के लिए उप निर्वाचन के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिसंबर 2020 से 27 सितंबर 2021 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभागीय दंडाधिकारी पेंड्रा रोड एवं वर्तमान में 28 दिसंबर 2021 संयुक्त कलेक्टर जिला कार्यालय रायगढ़ पर पदस्थ थे। जिन्हें रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह ने घरघोड़ा एसडीएम का प्रभार दिया गया है


Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment