---Advertisement---

ठेकेदार का मुंशी की बदतमीजी – घटिया सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण आक्रोशित … पीडब्ल्यूडी , ठेकेदार , मुंशी पर सरपंच सहित ग्रामीण लगा रहे गंभीर आरोप

By Khabar Khule Aam Desk

Published on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230620 WA0038

डेस्क खबर खुलेआम

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक तरफ सड़क का हाल बेहाल है तो वही नवीन सड़क निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की जाती है जिसका ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण कर स्वीकृत राशि का बंदरबांट किया जा रहा है जी हाँ बता दें रायगढ़ जिले के तमनार विकासखंड में पालीघाट से अमलीडोढा पहुंच मार्ग में स्वीकृत सड़क निर्माण डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है जहां ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण कर शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है सड़क पर एक पतली सी चादर चढ़ाकर डामरीकरण की जा रही है सड़क पर ना तो रोलर चलाया गया है और ना ही पानी छिड़काव किया गया है बावजूद इसके आला अधिकारी न जांच करते हैं और ना ही उक्त ठेकेदार पर किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है ऐसे में जिले में सड़क की व्यवस्था दुरुस्त कैसे होगी यह भगवान भरोसे है जहां हजारो हैवी वाहनों का आना जाना हो वहां इस प्रकार की गुणवत्ता हीन सड़क निर्माण करना कितना टिकाऊ होगा यह समझ से परे है

IMG 20230620 WA0040

कृष्णा राठिया सरपंच ग्राम पंचायत जोबरो

सड़क निर्माण के दौरान जब जनप्रतिधि कार्यो पर सवाल उठाते है तो ठेकेदार का कर्मचारी बत्तमीजी के साथ कहता है कि काम बंद कर दो फिर अगले सीजन में हम काम करेंगे

IMG 20230620 WA0039

वही आला अधिकारियों को फोन रिसीव करने का भी फुर्सत नही है मलाई खाने के चक्कर मे या फिर या फिर गहरी नींद में सोए अधिकारीयो को जनता की कोई फ़िक्र नही

IMG 20230620 113952 1

युवा जनप्रतिनिधियों ने दिखाया दमखम

युवा जोश और युवा सोच का परिचय दे रहें स्थानीय युवा जनप्रतिनिधि कृष्णा राठिया सरपंच ग्राम पंचायत जोबरो, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दुर्गेश राठिया, जनपद सदस्य जय कुमार किसान, जिला उपाध्यक्ष जनजाति गौरव युवा समाज नरेश राठिया, श्याम परजा युवा मोर्चा ने पालीघाट से अमलीडोढा में हो रहें रोड के काम में अनियमितता को देखते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को शिकायत की और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जांच में आना पड़ा और हो रहें अनियमितता काम का जांच कर पुनः अच्छे ढंग से काम करना पड़ा, रोड को उखाड़ कर फिर से उन्हें काम करने में इन युवा जनप्रतिनिधि के प्रयास से कार्य में सुधार देखने को मिला।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment