ट्रेलर का पट्टा व कीमती पार्ट्स की चोरी में तीन आरोपी और कबाड़ खरीदार गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20221229 WA0044 1

तमनार पुलिस ने नकबजनी के अपराध में आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तमनार पुलिस द्वारा क्षेत्र में कबाड़, डीजल चोरी करने वाले सतत निगाह रख कर कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में डीजल चोरी के बाद गैरेज से ट्रेलर व वाहनों के पार्ट्स चोरी करने वाले तीन आरोपियों के साथ तमनार पुलिस द्वारा चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के मुताबिक आज सुबह ठेकेदार बिहारी लाल पटेल थाना तमनार आकर उसके डोगामौहा स्थित गैरेज में बीते रात चोरी होने की जानकारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराया.रिपोर्टकर्ता बताया कि स्थानीय प्लांटों में उसकी वाहन चलती है डोगामौबा में ऑफिस और गैरेज है, बीते रात लगभग 9:00 बजे अपना गैरेज बंद कर घर आ गया था । रात्रि 2:00 बजे गैरेज में काम करने वाले कर्मचारी बताए कि गैरेज के दीवाल को छेद कर 3 लड़के गैरेज से स्क्रैप और नये पट्टा, कमानी, प्लेट पंप चोरी कर रहे थे, एक लड़के को पकड़े हैं और दो लड़के भाग गये । पकड़ा गया लड़का अपना नाम बोट लाल सिदार निवासी ग्राम कोडकेल बताया, उसी के मोटरसाइकिल से चोरी का सामान लेकर उसके साथी भागे हैं, रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध नकबजनी का अपराध (धारा 457, 380 भादवि ) पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी तमनार उपनिरीक्षक जी.पी. बंजारे आरोपियों की पतासाजी में रवाना हुए ।

ग्राम कोड़केल में पुलिस टीम दबिश देकर आरोपी बोट लाल सिदार के 2 साथी चंद्रमणि सिदार और लाल कुमार सिदार को हिरासत में लिया गया । आरोपियों से पूछताछ में बताएं कि उन्होंने चोरी का सामान बाइक से लाकर ग्राम टपरंगा के कबाड़ी इब्राहिम के पास 20 किलो के भाव से बेचें हैं । तत्काल पुलिस टीम कबाड़ी के दुकान जा कर गैरेज से चोरी किया हुआ 2 नग ट्रेलर मेन पट्टा 1 नग सेकंड हैंड पट्टा.9 नग डंफर का पट्टा पोकलेन मशीन का चैन प्लेट 3 नग, वाटर पंप कीमत 90716 एवं चोरी में प्रयुक्त होण्डा साइन बाइक सीजी 13 याई 2884 कीमत करीब 60,000 रूपये आरोपियों के मेमोरेंडम पर जप्त किया गया है । मामले में एक से अधिक आरोपी होने तथा कबाड़ खरीदी के संबंध में प्रकरण में धारा 411, 34 भादवि विस्तारित कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । एसडीओपी दीपक मिश्रा के सुपरविजन एवं महत्वपूर्ण मार्गदर्शन पर 24 घंटे के भीतर माल मुल्जिम की पतासाजी में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे अनूप कुजूर पारसमणी बेहरा आरक्षक कमलेश राठिया बसंत तिर्की और किशोर कुमार कुल्लु की प्रमुख भूमिका रही है ।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment