घरघोडा थाना प्रभारी को 15 जनवरी को कर्तव्य दौरान थाना में जरीये मुखबीर सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम ढोरम बाईपास मोड़ में एक धारदार हथियार को लहरा रहा है जिससे आम जन राहगिरों में भय व्याप्त है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने अपनी टीम को दिशानिर्देश देकर मौके पर रवान किया हमराह स्टाफ आर. 1131 उधो पटेल के साथ मय विवेचना के लिए मुखबीर सूचना स्थान पर पहुंचा जो एक व्यक्ति एक लोहे का धारदार हथियार को बीच रोड में खडे होकर लहरा रहा था जिससे आमजन एवं राहगिरों में भय व्याप्त हो रहा था जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी करके पकडा गया पूछताछ करने पर अपना नाम प्रदीप रात्रे पिता फिरतु रात्रे उम्र 26 वर्ष सा. वार्ड न 4 का बताया जिसे मौके पर धारा 91 द.प्र.सं. का नोटिस देकर उक्त धारदार हथियार को रखने एवं लहराने के संबंध में वैद्य कागजात पेश करने हिदायत दिया जो कोई कागजात पेश नहीं किया। अवैध रूप से धारदार हथियार रखकर लहराना धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का घटित होना पाये जाने से मौके पर आरोपी से एक लोहे का धारदार हथियार जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस , सहा उपनिरी विल्फ्रेड मसीह थाना आर उधो पटेल भूमिका रही ।
टेरम बायपास में बीच सड़क पर तलवार लहरा कर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार , घरघोडा पुलिस की कार्यवाही
Published On: January 15, 2023 6:17 pm