



चोरों पर लगातार कार्यवाही कर शिकंजा कस रही पुलिस
घरघोड़ा थाना में प्रार्थी पुरूषोत्तम प्रसाद डनसेना पिता हरिहर सिंह डनसेना उम्र 52 वर्ष साकिन बहिरकेला ने रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 14 जुलाई 23 के 12-00 बजे अपने बाडी के कुआ में लगे टूल्लू पंप से पानी पलोने के बाद बोर बंद कर घर चला गया। दिनांक 15 जुलाई 23 के सुबह 6-00 बजे बाडी में पानी पलोने के लिये टूल्लू चालू किया तो चालू नही हुआ कुआ पास जाकर देखा तो कुआ में लगे टूल्लू पंप कीमती 9000 रू नही था किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर सूचना मिला की ग्राम बहिरकेला का मनोहर राठिया टूल्लू पंप को बचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है , सूचना के आधार पर थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में सूचना तस्दीक किया जो मनोहर राठिया गांव के गली में बैठा मिला , हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध का घटित करना कबुल करते हुये अपने घर के बाडी में छुपाकर रखना एवं बरामद करा देना बताने पर एक नग टूल्लू पंप कीमती 9000रू को निकाल कर पेश किया जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।


