डेस्क खबर खुलेआम
राइस मिलर्स के चावल जमा नहीं करने के कारण जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था चरमराई
जिले के 17 राइस मिलर्स कस्टम मिलिंग चावल उठाकर जमा करना भूल गए
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 17 राइस मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग का चावल तो उठा लिया परंतु उसे जमा करना भूल गए। राइस मिलरों के चावल जमा नहीं करने के कारण जिले की सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था चरमरा गई है स्थिति यह है कि अब अब जिला विपणन अधिकारी राइस मिलरों पर नोटिस पर नोटिस जारी कर चावल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं।
इस संबंध में जिला विपणन अधिकारी गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा जिले के 17 राइस मिलर्स को नोटिस जारी कर कहा गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 जिले में उपार्जित धान में से जिले के मिलरों द्वारा उठाव किये गये धान का अनुपातिक चावल शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में भारतीय खाद्य निगम / नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किया जाना है। अद्यतन स्थिति में मिलरों द्वारा जमा किये जाने योग्य चावल की मात्रा 654923.73 क्विंटल में से केवल 401184.45 क्विंटल चावल ही जमा किया गया है, जो कि अत्यंत कम (61.26 प्रतिशत) है। भारतीय खाद्य निगम में चावल जमा का प्रतिशत 60.13 तथा नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा का प्रतिशत 61.96 है।
जिला विपणन अधिकारी ने नोटिस में कहा है कि जिले में चावल जमा की गति अत्यंत कम है। जिले में चावल जमा शीघ्रता से नहीं होने की स्थिति में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत वितरण किये जाने वाले चावल की आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो सकती है। जिससे शासन का सार्वजनिक वितरण प्रणाली जैसा महत्वाकांक्षी / महत्वपूर्ण योजना का कार्य बाधित हो सकता है।अतः उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय खाद्य निगम / नागरिक आपूर्ति में जमा हेतु शेष चावल को यथाशीघ्र जमा किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किया गया है
जिससे शासन द्वारा निर्धारित समयावधि में चावल जमा सुनिश्चित हो सके तथा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत चावल वितरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके। जिन राइस मिलर्स को नोटिस जारी किया गया है उनमें मुख्य रूप से श्री साईं एग्रो इंडस्ट्रीज, श्री लक्ष्मी एग्रो इंडस्ट्रीज, मैसर्स दक्ष फूड इंडस्ट्री, जेपी अग्रवाल एग्रोटेक बालाजी फूड जेपी अग्रवाल कोल्ड इंडस्ट्रीज गर्ग फूड यस मॉडर्न श्याम फूड यस राइस मिल भाऊजी राइस मिल इत्यादि शामिल है