
चाय के शौकीनो के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं जिसमे जल्द ही जिलेवासियों को रायगढिय़ा चाय मिल सकती है।इसकी तैयारी जिला प्रशासन स्तर पर शुरू हो चुकी है।

आपको बता दे की इसके लिए धरमजयगढ़ के चाप कछार को चिहिंत किया गया है। बताया जा रहा है कि चाय बगान के लिए ठंडा वातावरण के साथ ढलान युक्त जमीन चाहिए। इस तरह का वातावरण उक्त गांव का हैं। यह गांव सरगुजा बार्डर से लगा है। ऐसे में इस क्षेत्र को चाय बगान के लिए चिन्हांकित किया गया है। प्रारंभिक रूप से पांच एकड़ में नर्सरी तैयार करने की स्वीकृति भी दे दी गई है। विभागीय अधिकारियों की माने तो इस प्रस्ताव को कुछ माह पहले ही मुख्यमंत्री ने दी है। अब इसमें तैयारी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि चाय बगान के लिए वातावरण के अनुकुल प्रारंभिक रूप से चार एकड़ जमीन चिन्हांकित करते हुए नर्सरी बनाए जाने का काम भी शुरू किया जाएगा। आने वाले दिनों में २५ एकड़ तक नर्सरी तैयार करना है। वहीं इसके बाद आगे की रूपरेखा तय होगी।













