लैलूंगा
रायगढ़ स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू सहित अधिकारी गण उपस्थित रहे। उपस्थित मुख्य अतिथियों ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक आयोजन के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया एवं सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में लैलूंगा विकासखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुएअपने क्षेत्र का नाम रोशन किया जिसमें लंगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम बालक वर्ग में लैलूंगा के अजीत लकड़ा व विजय निषाद वहीं बालिका वर्ग में लैलूंगा की सीमा तिर्की एवं जीवंती तिर्की प्रथम स्थान प्राप्त किया। गिल्ली डंडा प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रथम स्थान लैलूंगा विकासखंड के विक्की भगत, राहुल भगत श्रवण भगत संजीव व राकेश बालिका वर्ग में लैलूंगा विकासखंड की रीना, करलीना अंजलि रश्मि अरुणा रही। संखली प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम लैलूंगा विकासखंड के अनमोल एक्का, विपिन खेस नार्सित खेस, प्रकृत एक्का,प्रतीक लकड़ा, नवनीत टोप्पो, जोनपाल खेस रहे। रस्साकशी बालिका वर्ग में नगर पंचायत लैलूंगा की पूनम राठिया, नीलम रोशनी सपना आरती, क्रांति,गायत्री ,कमलेश्वरी अनमोल रही। बिल्लस 18 वर्ष से कम बालक वर्ग में लैलूंगा विकासखंड के अनुग्रह टोप्पो ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 18 वर्ष से कम बालक 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में लैलूंगा क्षेत्र के नितेश सिदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बालक गेडी दौड़ प्रतियोगिता में लैलूंगा क्षेत्र के महेश खड़िया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फूगड़ी प्रतियोगिता में लैलूंगा क्षेत्र के किशन साव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।