---Advertisement---

जिला मुख्यालय बनाने एवं सैनिटोरियम तथा गुरुकुल परिसर को बचाने सर्वदलीय संघर्ष समिति विधानसभा का 11 को महाबंद

By Khabar Khule Aam Desk

Updated on:

Follow Us
Advertisement Carousel
---Advertisement---
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20230810 WA0054

महाबंद को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव के पंचायत प्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं एवं ग्रामीणों का मिल रहा समर्थन

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला का मुख्यालय मध्य क्षेत्र में बनाने एवं स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए आरक्षित सेनेटोरियम एवं गुरुकुल को बचाने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति मरवाही विधानसभा के आह्वान पर कल 11 11 अगस्त को संपूर्ण मरवाही विधानसभा क्षेत्र एवं मरवाही मुख्यालय के बैंड का हवन किया गया है। अभी तक के इतिहास में यह पहला सर्वदलीय महा बंद होगा जिसमें क्षेत्र का सबसे बड़ा सप्ताहिक मरवाही बाजार शुक्रवार को बंद रहेगा। महाबंद को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव के पंचायत प्रतिनिधियों राजनीतिक दल के नेताओं एवं आम ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त है।
सर्व दिल्ली संघर्ष समिति मरवाही विधानसभा महाबंद का आह्वान करते हुए बताया कि सेनेटोरियम गुरुकुल स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए आरक्षित भूमि को संरक्षित करने एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मुख्यालय तीनों विकास खंड के मध्य में बने, जिससे क्षेत्र का बहुमुखी विकास हो इस संबंध में 11 अगस्त को संपूर्ण मरवाही विधानसभा बंद का आह्वान किया गया है ।आप सभी पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि मरवाही विधानसभा के सम्मान में इस महाबंद को सफल बनाने आपका सहयोग अपेक्षित है, आप सादर आमंत्रित हैं।
सर्वदलीय संघर्ष समिति मरवाही विधानसभा क्षेत्र के महाबंध को व्यापक समर्थन मिलने की जानकारी मिल रही है।

Advertisements

Khabar Khule Aam Desk

Khabar khuleaam.com एक हिंदी न्यूज पोर्टल है ,पोर्टल में छत्तीसगढ़ राज्य की खबरें प्राथमिकता के साथ प्रकाशित की जाती है जिसमें जनहित की सूचनाएं प्रकाशित की जाती है साइड के कुछ तत्त्वों के द्वारा उपयोगकर्ता के द्वारा किसी प्रकार के फोटो वीडियो सामाग्री के लिए कोई जिम्मेदार नही स्वीकार नही होगा ,, प्रकाशित खबरों के लिए संवाददाता या खबर देने वाला स्वयं जिम्मेदार होंगे .. किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में क्षेत्रीय न्यायालय घरघोड़ा होगा ।।

---Advertisement---

Leave a Comment