घरघोड़ा में आज जिला ट्रांसपोर्ट कल्याण यूनियन संघ की बैठक आहूत की गई थी जिसमें रायगढ़ , घरघोड़ा , तमनार , कुडुमकेला , खरसिया , छाल के ट्रांसपोर्टर शामिल हुए बैठक में रायगढ़ जिले के लगभग 100 से अधिक गाड़ी मालिक शामिल रहे बैठक का मुख्य उद्देश्य भाड़ा को लेकर किया गया था बाहर के कुछ बड़े ट्रांसपोर्टरों द्वारा जिला ट्रांसपोर्ट के निर्धारित रेट से कम रेट में काम लिया जा रहा है और ट्रांसपोर्टरों को कम दर पर भुगतान किया जा रहा है जिसका असर सीधा छोटे गाड़ी मालिकों को पड़ रहा है
आपको बता दें कि अधिकांशतः छोटे गाड़ी मालिकों द्वारा गाड़ी को फाइनेंस में लिया जाता है जिसका प्रतिमाह किस्त पटाना होता है अभी वर्तमान की स्थिति में बरसात में माइंस में कोयला का उत्पादन कम होने के कारण छोटे ट्रांसपोर्टरों को किस्त पटाने में दिक्कत हो रही है बाहर के ट्रांसपोर्टरों द्वारा कम रेट में D O लेकर बाहर की गाड़ियों से ट्रांसपोर्टिंग कराया जाता है जिसके कारण रायगढ़ जिले के ट्रांसपोर्टरों को D O नहीं मिलने से किस्त पटाने में परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर जिला ट्रांसपोर्ट कल्याण यूनियन संघ द्वारा बैठक किया गया था